बस्ती में धराए जाली नोटों के तीन नकली कारोबारी
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। जाली नोटों के काले कारोबार के नाम पर लोगों को अधिक पैसों का लालच देकर ठगने वाले गिरोह के तीन शातिर ठगों को बस्ती की स्वाट टीम और मुण्डेरवा पुलिस ने धर दबोचा है। इस दो नम्बर के कारोबार में एक होमगार्ड के भी मिलीभगत होने की बात कही जा रही है। ये सब असली नोटों के बदले दोगुना से भी ज्यादा नकली नोटों का झांसा देकर लोगों को जाल में फंसाते और असली नोट हाथ लगते ही डील के ऐन वक्त पर होमगार्ड को आता देख डरने और भागने का नाटक कर चकमा देकर रफूचक्कर हो जाते थे। पकड़े गये ठगों को जाली नोटों का नकली कारोबारी भी कहा जा सकता है। ये नकली में भी नकली का कारोबार करते थे।
पुलिस ने इस मामले में खलीलाबाद के घटरमहा निवासी पवन पाण्डेय पुत्र सरजू पाण्डेय, खन्ता रसना मुण्डेरवा निवासी भुवन चन्द चौधरी पुत्र जगराम चौधरी, एवं गोण्डा के खोड़ारे थाने के बुधनी बाजार जलालपुर निवासी अशोक कुमार मौर्या पुत्र ढुनमुन मौर्या को गिरफ्तार किया है। मामले में थाना मुण्डेरवा पर मुअसं 92 / 2023 धारा 419 /420 /467 /468/ 471/ 401/ 120बी आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह एक ऐसा गिरोह है जो जाली नोटों के नाम पर भी लोगों से चीटिंग करता था। इस अपराध में एक होमगार्ड की मिलीभगत भी बताया जा रहा है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से दो कूटरचित आधार कार्ड, एक 315 बोर कट्टा, दो जिन्दा कारतूस, तीन मोबाइल फोन, एक होमगार्ड की वर्दी बेल्ट सहित, एक मोटर साइकिल यूपी 58 Y 3792 एचएफ डीलक्स, 5 हजार 4 सौ रु. नगद और तीन एटीएम कार्ड फर्ची और एक पैन कार्ड और एक ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद किया है।पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्रनाथ चौधरी के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी रूधौली प्रीती खरवार के कुशल नेतृत्व में गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में स्वाट टीम प्रभारी उमाशंकर त्रिपाठी, इंस्पेक्टर मुण्डेरवा अरविन्द कुमार शाही, वरिष्ठ उप निरीक्षक मुण्डेरवा कन्हैया पाण्डेय, स्वाट के हेकां. सुधीर शर्मा, सर्विलांस सेल के हेकां. राकेश यादव और जनार्दन प्रसाद, मुण्डेरवा के कां. अंगद यादव, स्वाट टीम के कां. रमेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, किशन सिंह, धीरज यादव एवं अरविन्द यादव शामिल रहे। पुलिस ने अपराधियों को मुण्डेरवा रेलवे स्टेशन के पास से अठारह मार्च को सुबह करीब साढ़े नौ बजे गिरफ्तार किया है।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628