दि सीएमएस ने मुंडेरवा, रूधौली, गौर, हर्रैया से शुरु की वाहन सेवा
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। दि सिटी मांटेसरी स्कूल बस्ती पहली बार विद्यार्थियों के लिए मुंडेरवा से बस्ती अपनी वाहन सेवा शुरू करा रहा है। इसके लिए आज मुंडेरवा बाजार में एक पूछताछ केंद्र कार्यालय का उद्घाटन बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एजाज द्वारा संपन्न हुआ।
प्रबंधक अनूप खरे ने बताया कि अभी तक विद्यालय सिर्फ बस्ती शहर में ही वाहन की सुविधा उपलब्ध कराता था। सत्र 2023 24 से विद्यालय द्वारा मुंडेरवा, रुधौली, गौर ,हरैया आदि क्षेत्रों में विद्यालय का वाहन जाएगा और उस क्षेत्र के बच्चे विद्यालय के वाहन से सीएमएस विद्यालय में शिक्षा लेने हेतु आ सकेंगे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी ने आए हुए सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का स्वागत किया।उद्घाटन अवसर पर विजय रंजन त्रिपाठी, अजय पांडे, सोहन कुमार, सत्यप्रकाश जायसवाल, कौशल गुप्ता, सरवन कुमार अग्रहरी, पवन कुमार चौधरी, आशुतोष जायसवाल, कृष्णा जयसवाल, सुधीर पांडे, हरीश पटेल और अनिल कुमार के अलावा उड़ीसा से आए हुए स्टाफ में अनुपा धनवार, शांतिप्रिय एक्कल, एनी बेशनाथ तिग्गा, प्रेमा लकरा, अनीस दंग, श्रीराम यादव, सूरज श्रीवास्तव, दिवस सिंह, सृजन त्रिपाठी, आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628