शिक्षा हर बच्चे का अधिकार : बस्ती के देल्ही पब्लिक सीनियर स्कूल में नवरात्रि में स्कालरशिप, एडमीशन फीस में छूट
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। शिक्षा प्रत्येक बच्चे का अधिकार है और बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाना प्रत्येक अभिभावक का दायित्व है। इसके लिए देल्ही पब्लिक सीनियर स्कूल निकट डूडा आफिस पचपेड़िया रोड बस्ती नवरात्रि के अवसर पर पाल्यों को प्रवेश दिलाने के लिए कई योजनाएं लेकर आया है। इसमे ओपेन स्कालरशिप, एडमीशन और इंस्टालमेंट फीस में विभिन्न प्रकार से छूट की योजनाएं शामिल हैं।
देल्ही पब्लिक सीनियर स्कूल के प्रबंधक अमरमणि पाण्डेय ने बताया की नवरात्रि के पावन अवसर पर 22 से 30 मार्च तक ओपेन स्कालरशिप योजना लागू की गई है। इसके लिए प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक विद्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार की योजना भी है। इस योजना में प्रथम पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार में एडमीशन और इंस्टालमेंट फीस में 30 प्रतिशत की छूट, द्वितीय पुरस्कार में एडमीशन और इंस्टालमेंट फीस में 15 प्रतिशत की छूट और तृतीय पुरस्कार में एडमीशन और इंस्टालमेंट फीस में 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।प्रबंधक अमरमणि पाण्डेय ने बताया कि विद्यालय में प्ले वे से लेकर यूकेजी और पहली कक्षा से लेकर 10 तक की उत्तम शिक्षा की पूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। अभिभावक किसी भी कार्य दिवस में आकर सारी जानकारी ले सकते हैं। विद्यालय का उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहने पाए और इसके लिए अभिभावकों की हर कठिनाई को दूर करने और सहूलियत देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628