पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत विकास भवन में गोष्ठी सम्पन्न

 

                            (नीतू सिंह)

बस्ती (सू.वि.उ.प्र.)। पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत विकास भवन सभागार में बस्ती सदर एवं सॉऊघाट ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा सहायिकाओं की गोष्ठी संपन्न हुई। इसको संबोधित करते हुए जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव ने कार्यकत्री एवं सहायिकाओं का आह्वान किया कि वे अपने क्षेत्र के माताओं एवं बच्चों को स्वस्थ रखने में सक्रिय सहयोग करें। प्रत्येक अभिभावक से संपर्क करके उनके बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में उचित सलाह दें। इस अवसर पर उन्होंने श्रीअन्न (मोटा अनाज-सॉवा, कोदो, मडुआ, जौ, बाजरा) को बढ़ावा देने की भी अपील किया। उन्होंने कहा कि माताओं एवं बच्चों को स्वस्थ रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आपके कंधों पर है।

 उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों को सुदृढ़ करने के लिए कई प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं। 323 खुले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की बाउंड्रीवॉल बनवाई जा रही है। इसके अलावा नए आंगनवाड़ी भवन बनवाए जा रहे हैं। पुराने 79 आंगनवाड़ी केंद्र भवनों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। पिछले वर्षों के अधूरे पड़े भवनों को पूरा कराया जा रहा है। 312 आंगनवाड़ी केंद्रों का विद्युतीकरण कराया जाएगा, साथ ही 140 भवनों का आंतरिक विद्युतीकरण कराया जाएगा, इससे वहां बैठने वाले बच्चों को पंखे की सुविधा मिल सकेगी। आंगनवाडी कार्यकत्री तथा सहायिका का यह दायित्व है कि वह क्षेत्र में रहकर अपने दायित्वों का भली-भांति निर्वहन करें ताकि जिले के माता एवं बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर हो सके।
जिला कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि 20 मार्च से संचालित पोषण पखवाड़ा आगामी 3 अप्रैल तक संचालित रहेंगा, जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां करके लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा छोटे बच्चों का अन्नप्राशन किया। इस अवसर पर सीडीपीओ दिलीप वर्मा, निर्मला सिंह, सुपरवाइजर साधना पाठक, नीतू सिंह, विद्या उपाध्याय, एनआरएलएम के कपिल कुमार तथा कार्यकत्री एवं सहायिका उपस्थित रही।

       ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत