सभी अंत्योदय परिवारों के पास जल्द होगा आयुष्मान कार्ड
(नीतू सिंह)
आयुष्मान पखवाड़े के तहत डोर-टू-डोर जाकर कार्ड बना रही टीम, सभी अंत्योदय कार्डधारक परिवारों के हाथ में जल्द होगा आयुष्मान कार्ड
बस्ती (उ.प्र.)। जिले के सभी अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों के हाथों में आयुष्मान का कार्ड होगा। जिला प्रशासन के दिशा निर्देश पर गांव में डोर-टू-डोर जाकर पंचायत सहायक आयुष्मान कार्ड बना रहे हैं। कार्ड बनाने के लिए प्रतिदिन 400 से ज्यादा आवेदन किए जा रहे हैं। जिले में 12 अप्रैल से ही विशेष आयुष्मान पखवाड़ा संचालित कर अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।
गौर ब्लॉक के आमा रवइपार निवासी रामचंद्र के परिवार का अंत्योदय कार्ड है। परिवार में चार सदस्य है। मंगलवार को अपना व परिवार के तीन अन्य सदस्य का आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कराया है। पंचायत सहायक आशीष कुमार ने उन्हें बताया कि जल्द ही पूरे परिवार का कार्ड बनकर मिल जाएगा। आयुष्मान भारत योजना की जिला समन्वयक डॉ. स्वाति त्रिपाठी ने बताया कि जिले में 75960 अंत्योदय कार्ड धारक परिवार है, करीब 2.91 लाख सदस्य हैं। सभी का आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य इस पखवाड़े में रखा गया है। अब तक अंत्योदय परिवारों के 1.26 लाख सदस्यों का कार्ड बनाया जा चुका है। 57035 अंत्योदय कार्डधारक परिवार ऐसे हैं, जिनमें कम से कम एक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। पंचायत सहायकों द्वारा भी आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।सीएमओ डॉ. आरपी मिश्र ने लोगों से अपील किया है कि जिन लोगों के पास अंत्योदय कार्ड है, वह राशन कार्ड में शामिल परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड अविलम्ब बनवा लें। कार्डधारक को समय पर इलाज की सुविधा मुहैया हो जा रही है।
आयुष्मान कार्ड के लाभ
आयुष्मान कार्ड की मदद से योजना से सम्बद्ध किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में पांच लाख रुपए तक का प्रति लाभार्थी परिवार का इलाज कराया जा सकता है। इलाज की सुविधा कार्ड की सहायता से देश के किसी भी हिस्से में उठाई जा सकती है।
➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628