बैठक में बनी सरदार पटेल स्मारक संस्थान के विकास की रणनीति
(नीतू सिंह)
बस्ती । सरदार पटेल स्मारक संस्थान की बैठक रविवार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में संस्थान सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में संस्थान के विकास, छात्रावास को सुविधा सम्पन्न कराने आदि पर विचार किया गया।
महामंत्री डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि संस्थान के सभागार को आधुनिक सुविधाओं से लैश करने, लाइब्रेरी को समृद्ध बनाने की दिशा में अति शीघ्र कार्य शुरू करा दिया जायेगा। इसके साथ ही अतिथि कक्ष का भी निर्माण कराया जायेगा। बताया कि संस्थान के विकास हेतु कुर्मी महासभा ने आर्थिक सहयोग किया।बैठक में मुख्य रूप से आर.के. सिंह पटेल, चौधरी प्रेमचन्द पटेल उर्फ पोरस, धु्रवचन्द्र चौधरी, विद्या सागर चौधरी, गौरव चौधरी, डा. सुरेन्द्र प्रसाद, विजय कुमार एडवोकेट, डा. श्याम नरायन चौधरी, राजेश निराला, रामकमल वर्मा, विद्यासागर, चौधरी राजेश निराला, धर्मदेव पटेल, ई. राजेन्द्र चौधरी, रामकृपाल चौधरी आदि शामिल रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो न. : - 9450557628