केपीएस आहर सोनहा में सम्मानित हुए टॉपर
(शैलेन्द्र पाण्डेय)
सोनहा (बस्ती)। स्थानीय के पी एस पब्लिक एकेडमी आहर सोनहा बस्ती में बच्चो को अंक पत्र वितरित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सल्टौआ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह व बिशिष्ट अतिथि एडवोकेट विनोद कुमार पांडेय रहे।
इस अवसर पर विद्यालय मे प्रथम स्थान लाने वाली छात्रा सेजल कुशवाहा को पुरस्कार में साईकिल दूसरे व तृतीय स्थान पर रहे ईशु शर्मा व राज शर्मा को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक शैलेश पाण्डेय, प्रधानाध्यापक राजेश पांडेय, दीपक पाठक, शैलवी, रूबी, स्वाति, ममता, सावित्री, वैष्णवी, काजल, राजेश तिवारी, बजरंगी, विजय पाण्डेय अजय पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628