बस्ती : चोरी के ट्रैक्टर और रोटावेटर सहित एक गिरफ्तार
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर चोरी के मामले में पुलिस ने बारह घंटे के अन्दर चोर को गिरफ्तार कर लिया है और ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष नरायन लाल श्रीवास्तव ने बताया कि चोर को बगडेरवा नहर के पास चोरी के ट्रैक्टर और रोटावेटर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामले में श्रीपालपुर खास निवासी संजय चौधरी पुत्र अशोक चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। इक्कीस अप्रैल को प्रातः भोर में करीब तीन बजे ट्रैक्टर चोरी की घटना में संजय के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई थी। जिसमें पुलिस ने मुअसं. 110 / 2023 पर आईपीसी की धारा 379 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया था। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दिन में करीब साढ़े ग्यारह बजे संजय को ट्रैक्टर और रोटावेटर के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपने ही गांव के फूलचन्द्र की गाड़ी चुराई थी। पूछताछ में उसने बताया कि वह ट्रैक्टर चुराकर बेचने जा रहा था।गिरफ्तार संजय चौधरी के ऊपर बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाने में 2018 से चार मुकदमें दर्ज हैं। सभी मुकदमें चोरी के ही हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नरायनलाल श्रीवास्तव, उप निरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, कां. धर्मेन्द्र यादव व हरिशंकर यादव शामिल रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628