नेहा वर्मा ने किया शपथ ग्रहण : संभाला कार्यभार, 25 सभासदों ने भी ली शपथ
(बृजवासी शुक्ल)
बस्ती (उ.प्र.)। शुक्रवार को नगर पालिका परिषद की नव निर्वाचित अध्यक्ष नेहा वर्मा और 25 वार्डो के सभासदों को पं. अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में उप जिलाधिकारी सदर विनोद कुमार पाण्डेय ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाया।शपथ ग्रहण के पश्चात नेहा वर्मा ने नगरपालिका परिषद बस्ती में जाकर अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान नेहा वर्मा के पति अंकुर वर्मा, बड़ी संख्या में उनके समर्थक और समाजवादी पार्टी के लोग मौजूद रहे और बधाईयों का तांता लगा रहा।
(शपथग्रहण करतीं नेहा वर्मा और उपस्थित जनसमूह)शपथग्रहण के दौरान खचाखच भरे प्रेक्षागृह में पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी, सदर विधायक व सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव, विधायक राजेन्द्र चौधरी, कविन्द्र अतुल चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल के साथ ही उपस्थित लोगों का निर्वाचित अध्यक्ष नेहा वर्मा और अंकुर वर्मा ने स्वागत किया। सपा के वरिष्ठ नेताओं और जन प्रतिनिधियों ने कहा कि नगर पालिका जन अपेक्षाओं पर खरा उतरे इस दिशा में पूरा प्रयास किया जायेगा। सपा नेता अंकुर वर्मा ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जो भरोसा मतदाताओं ने उनके ऊपर किया है उस दिशा में प्रभावी कदम उठाये जायेंगे।
(नगरपालिका बस्ती में चार्ज लेतीं नेहा वर्मा और अंकुर वर्मा को गुलदस्ता भेंट करते रामप्रसाद चौधरी)
शपथ ग्रहण के बाद नगर पालिका परिषद पहुंची नेहा वर्मा ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कार्यभार संभाला। उन्होने कहा कि जनता से जो वायदे किये गये हैं प्राथमिकता के स्तर पर चरणबद्ध ढंग से उसे पूरा कराया जायेगा।शपथ ग्रहण और कार्य भार ग्रहण करने के दौरान सभासद अमरावती देवी, राजन कुमार, रोली सिंह, इन्द्रावती देवी, विद्यावती देवी, ममता, रविन्द्र कुमार, मो. इद्रीस, मो. अयूब, दिनेश गुप्ता, निर्मला देवी, मंजू श्रीवास्तव, निर्मला-2, पंकज चौधरी, बैजन्ती सिंह, कृष्ण कुमार पाण्डेय, सर्वेश यादव, जगदीप श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार, रूकसइया खातून, गौतम यादव, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, परमेश्वर शुक्ल पप्पू, शाहजहां, रमेश कुमार के साथ ही पार्टी कार्यकर्ता, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, वरिष्ठ अधिवक्ता, चिकित्सक, व्यापारी के साथ ही नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी और नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628