नये संसद भवन में पीएम मोदी ने जारी किया ₹75 का विशेष सिक्का
(संतोष दूबे)
नई दिल्ली। नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर आज रविवार को पीएम मोदी ने 75 रुपये का एक विशेष सिक्का जारी किया। इससे पहले आज पीएम मोदी ने राष्ट्र को नया संसद भवन समर्पित किया। इसी के साथ उन्होंने लोकसभा कक्ष में ऐतिहासिक सेंगोल स्थापित किया। नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर 75 रुपये के सिक्के के पिछले हिस्से पर संसद परिसर की छवि है।संसद की तस्वीर के ठीक नीचे वर्ष 2023 भी लिखा है।
नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर 75 रुपये के सिक्के के पिछले हिस्से पर संसद परिसर की छवि है। अग्र भाग पर अशोक स्तंभ, जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा हुआ है। अशोक स्तंभ के बाईं ओर देवनागिरी लिपी में भारत और दाईं ओर अंग्रेजी में इंडिया लिखा है।ऐसे बना 75 रुपये का सिक्का
75 रुपये का सिक्का भारत सरकार की कोलकाता टकसाल द्वारा बनाया गया है। 44 मिमी के इस सिक्के का आकार गोल है। इसका वजन लगभग 35 ग्राम है। इस सिक्के में 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी कॉपर, और 5-5 फीसदी निकल और जिंक धातु का मिश्रण है।
नए संसद भवन का उद्घाटन आज रविवार को पीएम मोदी ने किया। इस संसद भवन में भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए लोकसभा में 888 और राज्य सभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628