निकाय चुनाव 2023 : बस्ती में पड़े सबसे कम तो हर्रैया में पड़े सबसे अधिक वोट
(बृजवासी शुक्ल)
बस्ती (उ.प्र.)। निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज सम्पन्न हो चुका है। यूपी के बस्ती जिले में 57.19 प्रतिशत वोट पड़े। पुलिस प्रशासन से लेकर आला अधिकारियों ने दिन भर लोकतंत्र के उत्सव के रुप हो रहे मतदान की शुचिता बनाए रखने के लिए लगातार अपने भ्रमण जारी रखा। हर बूथ पर सुरक्षा पुख्ता इंतजाम देखने को मिले। यहां दस निकायों में 153 वार्ड हैं। जिले में नगरपालिका परिषद बस्ती में सबसे कम 45.14 प्रतिशत और नगर पंचायत हर्रैया में सर्वाधिक 72.02 प्रतिशत मतदान हुआ।
मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, डीआईजी आरके भारद्वाज, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, उप जिलाधिकारी हर्रैया गुलाब चन्द्रा, क्षेत्राधिकारी शेषमणि उपाध्याय सहित सभी एसडीएम, सीओ व एसओ आदि स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए लगातार दौरा करते रहे।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने निकाय चुनाव में विभिन्न बूथों पर दौरा कर व्यवस्था सम्बंधित जानकारी हासिल किया। इसी क्रम में राजकीय कन्या इण्टर कालेज पहुँच कर बूथों का निरीक्षण किया, जहाँ आने वाले वयोबृद्ध और दिव्यांग जन वोटरों को स्काउट गाइड के लोगों द्वारा वोट डालने में आने वाली असुविधा के निवारण के लिए सहयोग किया जा रहा था, जिसे जिलाधिकारी ने सराहा। इस कार्य में जिला गाइड कमिश्नर नीलम सिंह, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त राकेश कुमार सैनी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त कुलदीप सिंह, जिला संगठन कमिश्नर प्रताप शंकर पाण्डेय, गाइड फिरदौश, आशिफा, निशा भारती, साक्षी आदि की सहभागिता रही।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628