शोहरत और सादगी का परिणाम है डॉ. मंगलेश की जीत : डॉ. अनिल श्रीवास्तव, गोरखपुर मेयर का बस्ती में आईएमए ने किया भव्य स्वागत
(बृजवासी शुक्ल) बस्ती (उ.प्र.)। गोरखपुर के मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा है कि गोरखपुर महानगर का नगर सेवक होने के बाद भी उन्हें इस बात का सबसे ज्यादा गर्व है कि वह आइएमए के सदस्य है। चिकित्सकों से कहा कि मैं आप ही की फैकल्टी से सम्बंध रखता हूं। आइएमए जिला इकाई ने जिस तरह का स्वागत किया है, वह मेरे लिए एक यादगार रहेगा। उन्होंने कहा कि आप सब के लिए यह गर्व की बात है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमारे बीच से ही एक चिकित्सक को सीएम सिटी के मेयर के योग्य समझकर चुनाव लड़ने का अवसर प्रदान किया। चिकित्सकों के प्रति उनका हमेंशा स्नेह रहता है। कहा कि इस सरकार में देश व प्रदेश का विकास हुआ है, तथा आगे हो रहा है। हमें इस बात का अवसर मिला है कि हम अपने शहर के लिए कुछ कर सकते हैं। सीएम सिटी गोरखपुर के नवनिर्वाचित मेयर व पूर्व अध्यक्ष आइएमए गोरखपुर डॉ. मंगलेश कुमार श्रीवास्तव का बस्ती में भव्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम आइएमए जिला इकाई ने आयोजित किया था। सेवा ब्लड बैंक संस्...