रक्तदान दिवस पर किलकारी हास्पिटल ने किये सौ रक्तदान पूरे

 

                     (अनूप पाण्डेय)

हर्रैया (बस्ती)। रक्तदान सबसे बड़ा दान है। रक्तदान से हम किसी की जिन्दगी बचा सकते हैं। रक्त की आकस्मिक ही पड़ती है। इसलिए आज का किया हुआ रक्तदान किसी भी क्षण किसी के जीवन दान बन सकता है। किसी भी आयु के स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं। इस विश्व रक्तदान दिवस पर किलकारी हास्पिटल ने एक सौ रक्तदान पूरा किया। इस अवसर पर यहां एक नि:शुल्क प्याऊ की भी शुरूआत की गई। इस प्याऊ के साथ मिष्ठान की भी नि:शुल्क व्यवस्था की गई है।

        (रक्तदान करतीं कु. ज्योति वर्मा)
ये बातें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कप्तानगंज के प्रभारी चिकित्साधिकारी रविन्द्र वर्मा ने कहीं। वे स्थानीय तहसील क्षेत्र के कप्तानगंज में स्थित किलकारी हास्पिटल पर विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। इस मौके पर किलकारी हास्पिटल कप्तानगंज के संचालक डॉ. सीएम पटेल ने भी रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि वे अभी तक चार रक्तदान शिविर का आयोजन कर चुके हैं, जिसमें 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से व्यक्ति के स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। रक्तदान व्यक्ति के शरीर में नया रक्त बनने में और सहायक साबित होता है। इस अवसर पर 14 जून को सम्पन्न हुए रक्तदान शिविर में भी 20 लोगों ने रक्तदान किया।
  (किलकारी हास्पिटल कप्तानगंज में प्याऊ का उपयोग करते लोग)
इस शिविर में रक्तदान करने वालों में किलकारी हॉस्पिटल के संचालक डॉ. सी एम पटेल, राम आशीष, सुशील, तेजपाल यादव, रामपाल पटेल, अभय वर्मा, धर्मेंद्र कुमार, रामसुख चौधरी, रवि वर्मा, रूपेश कुमार शुक्ल, संदीप कुमार वर्मा, चंदन, रज्जब अली, राजमणि चौधरी, राज कुमार वर्मा, लकी चौधरी, राघवेंद्र, कुमारी ज्योति, रामाशीष यादव ग्राम प्रधान सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया।
इस इस अवसर पर महर्षि वशिष्ठ स्वशासी चिकित्सा विश्वविद्यालय की चिकित्सा इकाई ओपेक चिकित्सालय कैली बस्ती के रक्त कोष के डॉ. स्वराज शर्मा, डॉ. अखिलेश मद्धेशिया, लैब टेक्नीशियन राम शंकर चौधरी, ओपी चौधरी, काउंसलर गोविंद शुक्ल, निखिल उपाध्याय, मोनू कुमार, सुफियान, सुनीता, निशा वर्मा एवं लैब असिस्टेंट चंदन भारती आदि उपस्थित रहे।

      ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत