बस्ती में बच्चों का चरित्र निर्माण शिविर : 11 जून से 7 जुलाई तक
(विशाल मोदी)
चरित्र निर्माण ही राष्ट्र निर्माण का पहला पायदान - कर्नल के सी मिश्र
बस्ती (उ.प्र.)। सनातन धर्म संस्था, बस्ती द्वारा जिले के नौ विद्यालयों में नौनिहालों के लिए चरित्र निर्माण शिविर संचालित किया जा रहा है। इसमें आदर्श जीवन शैली, दिनचर्या और आत्मरक्षा के सूत्र बालक बालिकाओं में पिरोये जा रहे हैं। इस शिविर का आयोजन सनातन धर्म संस्था बस्ती द्वारा किया गया है और मुख्य सहयोगी संस्था भारत विकास परिषद वशिष्ठ शाखा है। कार्यक्रम के प्रथम सप्ताह में 11 से 17 जून तक राम सहाय सिंह एजूकेशनल इंस्टीटयूट महरीपुर में प्रातः नौ बजे से बारह बजे तक एवं द्वितीय पाली में सावित्री विद्या विहार बैरिहवां में अपराह्न तीन बजे से छ: बजे तक शिविर संचालित किया जा रहा है।
चरित्र निर्माण शिविर का शुभारम्भ 11 जून को उक्त दोनों विद्यालयों में सैकड़ों छात्र - छात्राओं की उपस्थिति में कर्नल केसी मिश्र और इण्डियन पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक कैलाश नाथ दूबे के प्रेरक संदेश के साथ किया गया। शिविर में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु राष्ट्रीय स्तर के कुशल प्रशिक्षकों के निर्देशन में प्रशिक्षण का प्रारंभ किया गया। शिविर के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित संस्था सदस्य सेवानिवृत्त कर्नल के. सी. मिश्र ने बताया राष्ट्र के निर्माण के लिए आदर्श चरित्र का निर्माण आवश्यक है। वर्तमान युवाओं के निर्माण में ये शिविर बहुत ही उपयोगी है। यह शिविर बच्चों के शारीरिक और बौद्धिक में सहायक सिद्ध हुआ है। इस शिविर के प्रशिक्षित बच्चे समाज मे आदर्श नागरिक बन समाज को नई दिशा देने का काम करते हैं। शाम के सत्र में शहर में स्थित सावित्री विद्या विहार में भी सैकड़ों छात्र छात्राएँ उपस्थित रही इसकी अध्यक्षता कैलाश नाथ दूबे द्वारा किया गया।शिविर में बच्चों को बौद्धिक में अनुराग शुक्ल ने श्रीमद्भगवद्गीता के कर्मयोग के मंत्रों को विस्तार से बताया और कर्म के मार्ग पर चलने के लिये प्रेरित किया। शिविर में उपस्थित सुशील मिश्र ने बताया कि आगामी 1 माह तक जिले के 09 विद्यालयों में हजारों बच्चों को प्रशिक्षित किया जाना सुनिश्चित हुआ है। अंत मे सभी बच्चों का एक साथ सामूहिक प्रदर्शन किया जायेगा। शिविर में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में विनय पँवार, राहुल, अभय त्रिपाठी, अनुज मिश्र, सत्यप्रकाश सिंह, अनुभव मिश्र, कौशल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628