बस्ती में एक बेटे ने बाप को मार डाला
(बृजवासी शुक्ल)
बस्ती (उ.प्र.)। बस्ती में एक कलयुगी बेटे ने पिता को ही मौत के घाट उतार दिया। सम्पत्ति के चक्कर में हुए दहला देने वाले इस काण्ड से सनसनी फैल गई। स्थानीय शहर से सटे परासी गांव में एक बेटे ने अपने ही पिता की निर्मम हत्या कर दी। इस पिता के हत्यारे बेटे ने अपनी मां पर भी हमला किया, लेकिन वो किसी तरह बच गयी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए गांव में पर्याप्त फोर्स लगा दी गई है। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी एवं अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने घटना स्थल का मुआयना किया और घटना की विस्तृत जानकारी ली।
स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के परासी गांव में विजय प्रकाश चौधरी ने अपने ही पिता गौरीशंकर चौधरी की निर्मम हत्या कर दी। इस सिरफिरे युवक ने अपनी मां सुभावती देवी पर भी हमला किया, लेकिन वो बच गईं। घटना के बारे में सम्पत्ति को लेकर उपजे असंतोष को कारण बताया जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम परासी में हुई हत्या के संबंध मे घटना स्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी एवं अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी द्वारा किया गया। अधिकारियों ने घटना के बारे में जरुरी जानकारियां जुटाईं और निर्देश दिए। बीती रात करीब नौ बजे हुई इस लोमहर्षक घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गयी।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628