शोहरत और सादगी का परिणाम है डॉ. मंगलेश की जीत : डॉ. अनिल श्रीवास्तव, गोरखपुर मेयर का बस्ती में आईएमए ने किया भव्य स्वागत
(बृजवासी शुक्ल)
बस्ती (उ.प्र.)। गोरखपुर के मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा है कि गोरखपुर महानगर का नगर सेवक होने के बाद भी उन्हें इस बात का सबसे ज्यादा गर्व है कि वह आइएमए के सदस्य है। चिकित्सकों से कहा कि मैं आप ही की फैकल्टी से सम्बंध रखता हूं। आइएमए जिला इकाई ने जिस तरह का स्वागत किया है, वह मेरे लिए एक यादगार रहेगा।
उन्होंने कहा कि आप सब के लिए यह गर्व की बात है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमारे बीच से ही एक चिकित्सक को सीएम सिटी के मेयर के योग्य समझकर चुनाव लड़ने का अवसर प्रदान किया। चिकित्सकों के प्रति उनका हमेंशा स्नेह रहता है। कहा कि इस सरकार में देश व प्रदेश का विकास हुआ है, तथा आगे हो रहा है। हमें इस बात का अवसर मिला है कि हम अपने शहर के लिए कुछ कर सकते हैं। सीएम सिटी गोरखपुर के नवनिर्वाचित मेयर व पूर्व अध्यक्ष आइएमए गोरखपुर डॉ. मंगलेश कुमार श्रीवास्तव का बस्ती में भव्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम आइएमए जिला इकाई ने आयोजित किया था। सेवा ब्लड बैंक संस्था ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान किया। स्वागत समारोह 24 जून की रात स्टेशन रोड स्थित एक होटल में किया गया।आइएमए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ. मंगलेश की सादगी व काम के प्रति लगाव के कारण उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है। कानपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस व एमडी की डिग्री हासिल करने के बाद आप ने गोरखपुर सिटी को अपनी कर्मभूमि बनाई। आपकी शोहरत व सादगी का परिणाम रहा कि जनता ने आपको यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। डॉ. मंगलेश विभिन्न सामाजिक संगठनों से भी जुड़े रहे और अपनी सेवाएं देते रहे हैं।पूर्व एडी हेल्थ व आइएमए जिला इकाई के सचिव डॉ. रंगजी द्विवेदी ने कहा कि हर चिकित्सक के लिए डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव एक मिसाल है। आपका मार्गदर्शन चिकित्सकों को मिलता रहेगा। जिलाध्यक्ष डॉ. नवीन कुमार ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रदेश अध्यक्ष आइएमए ने डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया। संचालन अविनाश श्रीवास्तव ने किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत गाया। गोरखपुर रेडियो स्टेशन के कलाकारों ने गीत व गजल सुनाकर समा बांध दिया। कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सकों व उनके परिवार के लोग डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव को अपने बीच पाकर काफी खुश नजर आ रहे थे। लोगों ने उनके साथ यादगार के तौर पर फोटो भी खिंचवाई।समारोह में आईएमए उपाध्यक्ष डॉ. एपीडी द्विवेदी, एसआईसी जिला अस्पताल डॉ. एके वर्मा, डॉ. पीके चौधरी, डॉ. एमपी सिंह, डॉ. राजेंद्र सिंह, डॉ. मुश्ताक अहमद खान, डॉ. एमएम सिंह, डॉ. आसिम फारूकी, डॉ. एआर खान, डॉ. सीएम पटेल, डॉ. डीएन पटेल, डॉ. राशिद खान, डॉ. दीबा, डॉ. एनके चौधरी, डॉ. अर्चना चौधरी, डॉ. अजय कुमार चौधरी, डॉ. आरके सिंह, डॉ. आभा सिंह, डॉ. आशा सिंह, डॉ. विजय गौतम, डॉ. एसी चौधरी, डॉ. कल्पना श्रीवास्तव सहित अन्य चिकित्सक कार्यक्रम में शामिल रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628