मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर माल्यार्पण और संगोष्ठी
(विशाल मोदी) बस्ती (उ. प्र.)। मुंशी प्रेमचंद जयंती के अवसर पर गवर्नमेंट इंटर कालेज के प्रांगण में स्थित मुंशी प्रेमचन्द जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात एक संगोष्ठी की गयी। कार्यक्रम में प्रबुद्धजनों, साहित्यकार, चिकित्सक एवं समाजसेवियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रमुख समाज सेवी, जनपद के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ . वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि मुंशी प्रेमचन्द जी ने कहानी, लेख और कविताओं के माध्यम से समाज के आमजन से लेकर समाज के आखिरी व्यक्ति को बात अत्यंत सरल शब्दों में कहा है। मुंशी जी ने कहानी मंत्र के माध्यम से एक झाड़-फूंक कराने वाले किसान की उपयोगिता, ईदगाह में मेले से चिमटा जैसी वस्तु का खरीद कर मां को देना कहानी हर दिल में उतर जाती है ऐसी ही तमाम कहानियों के कैनवास में हमें मुंशी जी सोचने को विवश कर देते हैं। आयुष चिकित्साधिकारी डॉ. वी के वर्मा ने मुंशी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि मुंशी जी ने साहित्य के माध्यम से तमाम कुरीतियों...