मण्डल में 18228.57 करोड़ के साइन एमओयू में 35 प्रति. का ग्राउंड सेरेमनी सितम्बर में ग्राउंड सेरेमनी कराएं अधिकारी : मण्डलायुक्त

              (बृजवासी शुक्ल)

बस्ती (सू.वि.उ.प्र.)। मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने निर्देश दिया है कि उद्योग स्थापना करने वाले उद्यमियों को विभागीय अधिकारी समय से सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करायें। मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 में एमओयू साइन करने वाले कम से कम 35 प्रतिशत उद्योगों का सितम्बर माह में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी करायें। उन्होने बैठक में बस्ती और संतकबीर नगर के उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि औद्योगिक क्षेत्र में निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायें।

 समीक्षा में उन्होने पाया कि मण्डल में कुल 525 उद्यमियों द्वारा रू0 18228.57 करोड़ का इन्वेस्टर समिट में एमओयू साइन किया गया, इससे लगभग 31343 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके सापेक्ष 6 माह के अन्दर 139 उद्यमियों द्वारा रू0 2368.24 करोड़ उद्योग धरातल पर शुरू किया जायेगा, जिससे 8522 लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होने टोरेन्टो गैस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि चेम्बर बनाने के लिए खोदे गये गड्ढे का काम शीघ्र पूरा करें तथा उसको समतल बनायें। बरसात में दुर्घटना होने की संभावना बढ जाती है।
मण्डलायुक्त ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी, वित्त पोषण योजना, निवेश मित्र पोर्टल आदि की समीक्षा किया। आईजी आर.के. भारद्वाज ने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि कानून व्यवस्था संबंधी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जायेंगा। बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग हरीश प्रताप सिंह ने किया।  बैठक में अपर आयुक्त राजीव पाण्डेय, उप जिलाधिकारी आशुतोष तिवारी, चेम्बर आफ इंडस्ट्री के अध्यक्ष अशोक सिंह, महासचिव हरिश्चन्द्र शुक्ला, अनिल सिंह रैकवार, यूपीसीडा के एस.सी. पाण्डेय, उपायुक्त सेलटेक्स प्रभाकर सरोज, उद्यमी विनोद विशाल श्रीवास्तव, शुभम सिंह, जिलों के उपायुक्त उद्योग, लीड बैंक मैनेजर, पुलिस अधिकारी तथा विभागीय अधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित रहे। 

     ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत