देल्ही पब्लिक सीनियर स्कूल पचपेड़िया में मनाया गया कारगिल शौर्य दिवस

                (नीतू सिंह ) 

 बस्ती (उ. प्र.)।  शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान देल्ही पब्लिक सीनियर स्कूल पचपेड़िया रोड बस्ती में 26 जुलाई बुधवार को कारगिल विजय दिवस समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों, छात्र/ छात्राओं एवं शिक्षकों ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।

 विद्यालय प्रबंधक श्री अमरमणि पाण्डेय ने बताया कि कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है! हिन्दुस्तान में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेना के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युध्द हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला इस युद्ध में भारत की विजय हुई कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना के अदम्य साहस, शौर्य, पराक्रम और बलिदान की अमर गाथा का प्रतीक है समारोह के अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति अर्चना पाण्डेय ने कारगिल विजय में शहीद हुए अमर सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए छात्रों को संदेश दिया तथा उनसे प्रतिज्ञा ली कि वे अपने जीवन में अनुशासित रहकर , पढ लिखकर , योग्य एवं आर्दश जिम्मेदार नागरिक बनकर सदैव देश हित में कार्य करेंगे! विद्यालय के उप प्रबंध निर्देशक श्री आर. के. दीक्षित ने छात्रों को कारगिल युध्द से संबंधित रोचक तथ्यों के विषय में ऐतिहासिक जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी को भारतीय सेना के प्रति सदैव सम्मान एवं आदर का भाव रखना चाहिए श्री दीक्षित ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से भारतीय सेना में कैरियर बनाने का लक्ष्य रखने वाले छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए इसमें सफलता अर्जित करने के विभिन्न आयामों एवं योजनाओं की जानकारी दी कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक अम्बरीश एवं अविनाश ने किया इस अवसर पर श्रीमति नीलम ,लक्ष्मी, रिचिका ,आरती, पूजा, दीपाली, सुमन, वंदना, स्नेहिल, जयकिशन, स्नेहा आदि शिक्षकगणों सहित सभी छात्र छात्राओं की उपस्थिति विशेष रही। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत