बस्ती में लाखों कांवरियों ने किया जलाभिषेक : डीएम एसपी रहे तैनात
(संजीव पाण्डेय)
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.)। सावन मास के तेरस को बाबा भदेश्वरनाथ मंदिर में कावड़ियों द्वारा जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना करने का तांता लगा रहा। कांवड़ियों ने सरयू नदी से पवित्र जल लेकर बाबा भदेश्वरनाथ मंदिर तक यात्रा की और 14 जुलाई की आधी रात से शिवलिंग का जलाभिषेक करना प्रारंभ किया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी तथा सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति इस अवसर पर मौजूद रहे तथा भोर तक उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं को संभालते रहे। अधिकारियों ने सकुशल कावड़ यात्रा समाप्त होने पर ड्यूटी पर तैनात सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, पत्रकार बंधुओं तथा व्यवस्था में लगे अन्य लोगों को बधाई दिया है।
(भदेश्वरनाथ मंदिर पर जलाभिषेक के समय कांवरियों की व्यवस्था का डीएम प्रियंका निरंजन और एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने रात भर लिया जायजा)बस्ती (सू.वि.उ.प्र.)। मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह व आईजी आर.के. भारद्वाज ने फुटहिया चौराहे पर मां शांति सेवा संस्थान द्वारा कावड़ियों के लिए स्थापित विश्राम स्थल का निरीक्षण किया, कावड़ियों से वार्ता करके उनकी सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह द्वारा अधिकारियों का स्वागत किया गया तथा उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मेडिकल कैंप लगाया गया था, जिसमें काविड़यों का स्वास्थ्य परीक्षण करके उन्हें आवश्यकतानुसार दवाए उपलब्ध करायी गयी।
(मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह को प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। डीआईजी आरके भारद्वाज भी रहे मौजूद)अन्त में कावड़ियों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति, उपायुक्त मनरेगा संजय शर्मा तथा भारी संख्या में कावड़िया उपस्थित रहे।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628