बस्ती में किंकर सिंह का निधन : शोक की लहर, राना साहब जमीनी और लोकप्रिय नेता थे - हरीश द्विवेदी
(विशाल मोदी)
बस्ती ( उ. प्र.)। बस्ती जनपद के ही नहीं पूर्वांचल के कद्दावर नेता पूर्व विधायक व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राना कृष्ण किंकर सिंह का आज सुबह देहांत हो गया। वे करीब अस्सी वर्ष के थे। इनके निधन से शोक की लहर दौड़ गई। उन्हें कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र से दो बार निर्दल विधायक बनने का कीर्तिमान हासिल था।
सांसद हरीश द्विवेदी ने पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सांसद ने कहा कि राना साहब जमीन से जुड़े एक ऐसे नेता थे, जो बस्ती की विकास यात्रा में अपने अहम योगदान के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। समाज के सभी वर्गों में उनकी अच्छी पैठ थी तथा वे एक सर्वमान्य नेता थे। उनका जाना बस्ती के लिए अपूर्णीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों और प्रशंसकों को संबल प्रदान करें।मैंने अपना सच्चा हितैषी खो
दिया - प्रमोद तिवारी
पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक की लहर है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सांसद प्रमोद तिवारी ने पूर्व विधायक एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राना कृष्ण किंकर सिंह के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये उनके परिजनों, उनके हजारों समर्थकों एवं शुभ चिन्तकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है ।
श्री तिवारी ने कहा कि स्वर्गीय किंकर सिंह एक मृदुभाषी, सरल स्वभाव के धनी और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। उनका संपूर्ण जीवन गरीबों, मजलूमों तथा समाज के पिछड़े तबके के लोगों के लिये समर्पित रहा है। उनके निधन से राजनैतिक क्षेत्र का एक देदीप्यमान नक्षत्र सदा सर्वदा के लिये अस्त हो गया है। मैंने भी अपना एक सच्चा हितैषी और मित्र खो दिया है ।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लाग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628