पाक ने नेपाल को हराया

                (विशाल मोदी)

 एशिया कप में पाकिस्तान का जीत के साथ आगाज, पहले मैच में नेपाल को 238 रन से हराया

 मुल्तान। एशिया कप के 16वें संस्करण का आगाज बुधवार (30 अगस्त) को हुआ। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान के सामने नेपाल की चुनौती थी। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने 50 ओवर में छह विकेट पर 342 रन बनाए। उसके लिए बाबर आजम ने 151 और इफ्तिखार अहमद ने नाबाद 109 रन की पारी खेली। जवाब में नेपाल की टीम 104 रन पर सिमट गई।

  पाकिस्तान ने 238 रन से हराया

पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 का आगाज जीत के साथ किया है। टूर्नामेंट के पहले मैच में उसने नेपाल को 238 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में छह विकेट गंवाकर 342 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम ने 151 रन और इफ्तिखार अहमद ने नाबाद 109 रन की पारी खेली। जवाब में नेपाल की टीम 23.4 ओवर में 104 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान को अगला मैच दो सितंबर को भारत के खिलाफ खेलना है। वहीं, नेपाल का अगला मैच चार सितंबर को भारत के खिलाफ है।

 पहले ल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही थी। फखर जमान 14 रन और इमाम उल हक पांच रन बनाकर चलते बने थे। इसके बाद बाबर और मोहम्मद रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी निभाई। रिजवान 50 गेंदों में छह चौके की मदद से 44 रन बनाकर रन आउट हुए। अगहा सलमान पांच रन बनाकर संदीप लमिछाने का शिकार बने। इसके बाद मुल्तान में बाबर और इफ्तिखार का तूफान देखने को मिला। बाबर ने वनडे करियर का 19वां शतक लगाया। वह 131 गेंदों में 14 चौके और चार छक्के की मदद से 151 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, इफ्तिखार ने 67 गेंदों पर वनडे करियर का पहला शतक जड़ा। इफ्तिखार 71 गेंदों में 11 चौके और चार छक्के की मदद से 109 रन बनाकर नाबाद रहे। शादाब चार रन बनाकर नाबाद रहे। नेपाल की ओर से सोमपाल कामी ने दो विकेट लिए। वहीं, करण केसी और लमिछाने को एक-एक विकेट मिला।

जवाब में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ ने नेपाल के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। 14 रन तक टीम ने तीन विकेट गंवा दिए थे। कुशल भुर्तेल आठ रन, आसिफ शेख पांच रन और कप्तान रोहित पौडेल खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। आरिफ शेख और सोमपाल कामी ने चौथे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को हारिस ने तोड़ा। उन्होंने आरिफ शेख को बोल्ड किया। शेख 38 गेंदों में 26 रन बना सके। इसके बाद हारिस ने सोमपाल को रिजवान के हाथों कैच कराया। वह 46 गेंदों में 28 रन बना सके। फिर शादाब खान की फिरकी का जादू देखने को मिला। उन्होंने चार विकेट लेकर नेपाल के लोअर ऑर्डर को समेट दिया। गुलशन झा 13 रन, दीपेंद्र सिंह तीन रन, कुशाल मल्ला छह रन बनाकर आउट हुए, तो संदीप लमिछाने और ललित राजबंशी खाता भी नहीं खोल सके। पाकिस्तान की ओर से शादाब ने चार विकेट लिए। वहीं, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ को दो-दो विकेट मिले। नसीम शाह और मोहम्मद नवाज को एक-एक विकेट मिला।

     ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लाग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत