बस्ती में डायमण्ड इण्टरप्राइजेज ने कराई स्नाइडर के सोलर बैट्री इन्वर्टर की लांचिंग
(नीतू सिंह)
बस्ती (उ. प्र.)। बैट्री इन्वर्टर की दुनिया में अपने नाम का लोहा मनवाने वाली स्नाइडर कम्पनी ने आज बस्ती में अपने AMAZE (अमेज) सोलर बैट्री इन्वर्टर की शानदार लांचिंग की। ये लांचिंग बस्ती मण्डल की प्रतिष्ठित फर्म डायमण्ड इण्टरप्राइजेज ने कराई है। डायमंड इण्टरप्राइजेज की अगुवाई में कम्पनी के अधिकारियों ने गाजे बाजे के साथ समारोह पूर्वक अमेज सोलर बैट्री इन्वर्टर और सोलर पैनल की लांचिंग की। डायमण्ड इण्टरप्राइजेज के प्रो. पीके ओझा ने कहा कि स्नाइडर ने इस क्षेत्र में बुलंदियों को छुआ है और सोलर बैट्री इन्वर्टर की दुनिया में आश्चर्यजनक आविष्कार किया है। उन्होंने कहा कि स्नाइडर के इस सोलर प्रोडक्ट ने मार्केट में तहलका मचा दिया है। क्योंकि यह पूरे 25 साल की गारंटी दे रहा है।
पीके ओझा ने कहा कि कम्पनी की गुणवत्ता से ही विश्वसनीयता बढ़ती है। स्नाइडर दुनिया भर अपनी क्वालिटी को लेकर जानी जाती है। इसके हर उत्पाद गुणवत्ता के मामले में नम्बर वन रहे हैं। कम्पनी द्वारा प्रस्तुत यह सोलर उत्पाद हर दृष्टि से लाभकारी और एक महत्वाकांक्षी उत्पाद है। श्री ओझा ने कहा कि सोलर बैट्री इन्वर्टर किफायती होने के साथ साथ बिजली का बेहतर विकल्प है। डायमण्ड इण्टरप्राइजेज शीघ्र ही पूर्वांचल के दर्जनों जिलों में इसके कारोबार विस्तार के लिए मैप तैयार कर रहा है। आपको बता दें कि डायमण्ड इण्टरप्राइजेज ने अपनी विश्वसनीयता की बदौलत पूरे मण्डल में कम्पनियों को जीरो से हीरो की क्रेडिट ली है। बीस वर्षों से नम्बर एक का कारोबार करने वाली डायमण्ड इण्टरप्राइजेज ने अमेज की लांचिंग कराकर एक नई चुनौती ली है। इस मौके पर इस ट्रेड के सैकड़ों डीलर और व्यापारियों ने अपनी मौजूदगी से इस प्रोडक्ट को जनता के बीच स्थापित करने में अपनी रूचि दिखाई है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लाग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628