मजिस्ट्रेट के साथ रेप की कोशिश का आरोपी मजिस्ट्रेट गिरफ्तार
(बृजवासी शुक्ल) बस्ती (उ. प्र.)। मजिस्ट्रेट के साथ रेप की कोशिश के मामले में घटना के करीब 15 दिन बाद आरोपी मजिस्ट्रेट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मजिस्ट्रेट के ऊपर रेप की कोशिश के अलावा जानलेवा हमले का भी आरोप है। आरोपी नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ल ने अपने ऊपर लगाए आरोपों को झूठा बताते हुए हाईकोर्ट में रिट की है लेकिन उस पर अभी सुनवाई भी नहीं हो पाई है और उन्हें सलाखों के पीछे जाना पड़ा। मामले में महिला नायब तहसीलदार ने 17 नवम्बर को दर्ज कराई एफआईआर में 12 नवम्बर यानि दीपावली के दिन की घटना दर्शाई है। इसमें नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ल के ऊपर मुअसं. - 363 / 2023 पर आईपीसी की धारा 452, 323, 504, 354, 307, 376 व 511 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। नामजद मजिस्ट्रेट करीब 40 वर्षीय घनश्याम शुक्ल पुत्र राचन्द्र शुक्ल सोहरौनाराजा थाना भिटौली बाजार जनपद महाराजगंज हालमुकाम 729 एच आनन्द विहार कालोनी राप्तीनगर फेज - 1 थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर (नायब तहसीलदार सदर बस्ती ) को रोडवेज बस्ती से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने ...