ग्लोबल हास्पिटल रूधौली में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
(शैलेन्द्र पाण्डेय) रूधौली (बस्ती)। भारत मां की आन बान शान के लिए भारत का बच्चा बच्चा दीवानगी की हद तक गुजर जाने को तैयार होना चाहिए। हमारा संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। यह हमारा 75वां गणतंत्र दिवस है। हमें हमारे संविधान के प्रति हमेशा कर्तव्यनिष्ठ रहना चाहिए। ये बातें ग्लोबल हास्पिटल भानपुर रोड रूधौली बस्ती के संचालक दिनेश चौधरी ने कहीं। वे अस्पताल पर गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण के पश्चात सम्बोधित कर रहे थे। ग्लोबल हास्पिटल भानपुर रोड रूधौली में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण के पश्चात एक दूसरे को बधाईयां देते हुए मिठाई खिलाई गई। कार्यक्रम में अस्पताल की डायरेक्टर नीतू चौधरी, डॉ. आयशा फातिमा, रेनू सिंह, जानवी चौधरी, जान्हवी मौर्य, रणवीर चौधरी, सोहेल खान, विकास कुमार, अंजली कुमारी, पूजा चौधरी, सविता कुमारी, अन्नू कुमारी, ज्योति कुमारी, अरून पटेल, डॉली गुप्ता एवं सविता देवी तमाम मरीजों के परिजन व स्थानीय लोग मौजूद रहे। ➖ ➖ ➖...