डीपीएस पचपेड़िया में एडमिशन में पूरी छूट, यूरो किड्स भी शुरु
(नीतू सिंह)
बस्ती (उ.प्र.)। शिक्षा से बड़ा कोई दान नहीं है और शिक्षा से किसी को वंचित नहीं होना चाहिए।सभी बच्चों का यह अधिकार है कि उन्हें सर्वांगीण विकास एवं वृद्धि के वे सभी अवसर मिलें, जिनसे उनमें निहित क्षमताओं का भरपूर विकास हो सके। ये बातें देल्ही पब्लिक सीनियर स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. अर्चना पाण्डेय ने कहीं। उन्होंने कहा कि इसी मूल उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए देल्ही पब्लिक सीनियर स्कूल पाल्यों की शिक्षा के लिए एडमिशन में पूरी छूट दे रहा है। अब यहां प्ले वे से ही यूरो किड्स की भी शाखा संचालित हो रही है।
अर्चना पाण्डेय ने बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई देते हुए कहा की ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती हैं । बिना ज्ञान के जीवन अधूरा है। देल्ही पब्लिक सीनियर स्कूल पचपेड़िया सभी अभिभावकों और बच्चों का स्वागत करता है। उन्होंने बताया कि देल्ही पब्लिक सीनियर स्कूल में एडमिशन पूरी तरह फ्री है। इतना ही नहीं पाठ्य पुस्तकें आधे दाम पर उपलब्ध हैं।प्रधानाचार्य अर्चना पाण्डेय ने बताया कि यहां सभी बच्चों के खेलने के लिए खूबसूरत गार्डन और ग्राउंड है। हर तरह से शैक्षिक परिवेश को गुणवत्तापूर्ण बनाया गया है। आपको बता दें कि यूरो किड्स और देल्ही पब्लिक सीनियर स्कूल पचपेड़िया रोड बस्ती में ही संचालित है और बच्चों की शिक्षा के साथ ही यहां स्वास्थ्य सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाता है।➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लाग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628