बस्ती में सांसद पर प्रत्याशी को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए धमकाने का आरोप, राष्ट्रपति को लिखा पत्र
बस्ती (उ. प्र.)। इन दिनों आप मालिक हैं बाजार के, जो भी चाहें वो कीमत हमारी रखें। शायर की ये लाइनें 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान 61 बस्ती में लोग पार्टी के प्रत्याशी के ऊपर सटीक बैठ रही हैं। लोग पार्टी प्रत्याशी पंकज दूबे ने भाजपा प्रत्याशी और सांसद हरीश द्विवेदी पर चुनाव न लड़ने का दबाव बनाने और न मानने पर गम्भीर परिणाम भुगतने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इसमें एक ब्लाक प्रमुख पर सांसद की ओर से अपने घर बुलाकर डराने धमकाने और अपनी गाड़ी में बैठाकर सांसद के घर ले जाकर उनसे मिलवाने और फिर सांसद द्वारा भी डराने धमकाने का आरोप है। पंकज दूबे ने राष्ट्रपति को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां लगातार तेज हो रही हैं, और प्रत्याशी अपनी जी जान से अपने चुनाव प्रचार में जुट गए हैं, इसी बीच भाजपा प्रत्याशी और सांसद हरीश द्विवेदी पर प्रत्याशी के उत्पीड़न और जान के खतरे का गंभीर आरोप लगा है। इसी प्रत्याशी के खिलाफ 2019 में बूथ पर बवाल करने के मामले में सांसद पर कोर्ट ने 82 / 83 का भी आदेश दिया है। लोग पार्टी के प्रत्याशी पंकज दूबे 2024 में भी लोकसभा प्रत्याशी हैं। ...