मणिशंकर अय्यर के बयान पर भड़के मोदी, पाक के परमाणु बम में कोई दम नहीं, जनता को डरा रही कांग्रेस

 

                (विशाल मोदी)

कंदमाल (ओडिशा)। पीएम मोदी का मणिशंकर अय्यर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पाकिस्तान के परमाणु बम में कोई दम नहीं है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान वाले बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटलवार किया है। ओडिशा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने किसी का नाम लिए बिना मणिशंकर अय्यर पर जमकर निशाना साधा।

ओडिशा के कंदमाल में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग एक बार फिर लोगों को डरा रहे हैं कि संभलकर चलो पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। पीएम ने यह भी कहा कि ये मरे पड़े लोग देश के मन को भी मार रहे हैं। कांग्रेस का हमेशा से ही यहीं रवैया रहा है। पीएम मोदी ने पाकिस्तान के परमाणु बम पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आज पाकिस्तान के जैसे हालात हैं ऐसे में परमाणु बम संभालना उसके बस की नहीं है।
पीएम ने आगे कहा कि वो बम बेचने के लिए निकले हैं, लेकिन कोई खरीदने वाला मिल नहीं रहा है। लोगों को मालूम है कि क्वालिटी में दम नहीं है। इसलिए फिर वो बिकता नहीं है।

       क्या कहा था मणिशंकर ने

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक इंटरव्यू के दौरान मणिशंकर अय्यर ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि पाकिस्तान भी एक संप्रभु देश है और हमें पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए। पाकिस्तान के पास भी परमाणु बम है और कोई भी पागल उसका इस्तेमाल कर सकता है। अय्यर का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। सैम पित्रोदा के बाद सत्तारूढ़ दल ने मणिशंकर अय्यर के इस बयान को चुनावी मुद्दा बना लिया।

          ➖   ➖   ➖   ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लाग इन करें: - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत