अपूर्ण परियोजनाओं को तत्परता पूर्वक पूरा करें : मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह
(बृजवासी शुक्ल)
बस्ती (सू.वि. उ. प्र.)। मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक में सभी कार्यदायी संस्थाओं को अपूर्ण परियोजनाओं को शीघ्रता से तत्परतापूर्वक पूरा कराने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी स्वयं अपने स्तर से निर्माण कार्यो की मानीटरिंग करें। इस कार्य में कदापि ना लापरवाही करे। उन्होने कहा कि निर्माण कार्यो के लिए पर्याप्त धन है अगर धनाभाव के कारण अपूर्ण तथा अनारम्भ परियोजनाएं है, तो शासन स्तर पर पत्राचार किया जाय।
समीक्षा बैठक में उन्होने पाया कि मण्डल में 50 लाख से अधिक लागत की 463 परियोजनाए संचालित है, जिसमें बस्ती में 160 के सापेक्ष 52 परियोजनाए पूर्ण, संतकबीर नगर में 103 के सापेक्ष 24 परियोजनाए पूर्ण एवं सिद्धार्थनगर में 200 के सापेक्ष 21 परियोजनाए पूर्ण हो गयी है, जिस पर मण्डलायुक्त ने संतोष व्यक्त किया। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगर कही कोई समस्या हो तो जिलाधिकारी के संज्ञान में अवश्य लाये, जिससे उसका निराकरण ससमय पूर्ण किया जा सके।आईजी आर.के. भारद्वाज ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि जिला कारागार, पाकशाला, महिला थाना निर्माण के अपूर्ण कार्यो को तेजी से तय समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण करायें तथा गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाय। बैठक का संचालन उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी ने किया। इसमें मण्डल स्तरीय अधिकारीगण तथा कार्यदायी संस्थाओं के परियोजना प्रबंधक उपस्थित रहे।- - - - - - - - -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लाग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628