बस्ती में परिवार के साथ जा रहे पत्रकार पर हमला, आई चोटें, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार
(नीतू सिंह)
बस्ती (उ. प्र.)। स्थानीय शहर में बीती रात मनबढ़ों ने वरिष्ठ पत्रकार पर धावा बोल दिया और उनकी कार में जमकर तोड़फोड़ की। घटना उस वक्त हुई जब पत्रकार हेमंत पाण्डेय परिवार के साथ जा रहे थे। उनके परिवार को चोटें भी आई हैं। गाड़ी में भी काफी तोड़फोड़ की गई है।
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ेबन पुलिस चौकी के निकट की है। बता दें कि हेमंत पाण्डेय टीवी 24 न्यूज चैनल के संवाददाता हैं। घटना के बाद बदमाश फरार हैं।
घटना बीती रात करीब 10 बजे की है। अचानक एक कार चालक रांग साइड से गाड़ी लेकर आया और हेमंत पाण्डेय की ग्रैंड आईटेन संख्या यूपी 57 - एएच 2354 के सामने लगा दिया और अभद्रता करने लगा। हेमंत पाण्डेय ने गाड़ी साइड करने के लिए कहा तो उसने फोन करके कई लड़कों को बुला लिया और धमकियां देने लगा। जिससे डरकर पत्रकार हेमंत पाण्डेय ने पुलिस को फोन किया, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने रास्ता खाली कराया और हेमंत वहां से निकल पाए। वे अभी बड़ेबन से निकल कर कटरा चुंगी तक पहुंचे ही थे कि कार वाले की सह पर एक बाइक पर सवार तीन लड़के उनका पीछा करते हुए उनकी गाड़ी पर डण्डे से हमला करते हुए बेतहाशा पथराव करने लगे। हेमंत पाण्डेय के साथ गाड़ी में उनकी पत्नी और बेटी भी थी। कार का पिछला शीशा टूट जाने के बाद भी वे जान से मारने की धमकी देते हुए पथराव करते रहे। उनके परिवार को चोटें भी आई हैं और परिवार काफी भयभीत हो गया। गाड़ी के अन्दर पथराव किये गये ईंटे भी मौजूद हैं। हेमंत ने किसी तरह जान बचाकर गाड़ी बड़ेबन पुलिस चौकी पर ले जाकर खड़ी किया।बाद में जानकारी करने पर पता चला कि जिस गाड़ी यूपी 51 बीएफ 3690 ने रांग साइड से आकर बद्तमीजी की थी, उसे राजमणि चौधरी पुत्र सन्तराम चौधरी नाम कि शख्स चला रहा था। जो सोनहा थाना क्षेत्र के परसा लंगड़ा का निवासी है और स्थानीय हवेलीखास थाना पुरानी बस्ती में रहता है। उसका मो. न. - 7380969300 है। वरिष्ठ पत्रकार हेमंत पाण्डेय ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दे दिया है। समाचार लिखे जाने तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए हैं।
➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लाग इन करें : - tarkesgwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628