बस्ती में एसआरडी हास्पिटल का उद्घाटन रविवार 2 बजे - खैर इण्टर कॉलेज बस्ती
(मनीष श्रीवास्तव 'अंकुर')
बस्ती (उ. प्र.)। पूर्वांचल के प्रसिद्ध व्यावसायिक समूह एसपी ग्रुप द्वारा बस्ती को एक शानदार उपलब्धि की जा रही है। जिसका नाम है एस. आर. डी. हास्पिटल। स्थानीय सक्सेरिया इण्टर कॉलेज के ठीक सामने गांधी नगर में एस. आर. डी. हास्पिटल का उद्घाटन 30 जून रविवार को बस्ती के निवर्तमान सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के साथ ही नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।
स्थानीय खैर इण्टर कॉलेज के ठीक बगल स्थित इस अस्पताल के उद्घाटन का समय दिन में 2 बजे रखा गया है। इस अवसर एसपी समूह के संस्थापक वरिष्ठ समाजसेवी श्री एस.पी. दूबे जी एवं वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के डीन श्री मनोज कुमार जी की गरिमामयी उपस्थिति से एस. आर. डी. हास्पिटल को सेवा का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इस अवसर पर सभी जन मानस से इस पुनीत कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति से गौरवान्वित करने का आग्रह करते हुए डॉ. रोहन दूबे ने बताया कि चिकित्सालय में जन मानस की सेहत के लिए सदैव योग्य चिकित्सकों की टीम उपलब्ध रहने की पूरी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि एस. आर. डी. हास्पिटल में स्त्री एवं प्रसूति रोग, न्यूरोलॉजिस्ट, जनरल फिजीशियन एवं जनरल सर्जन चिकित्सक जनता की सेवा में उपस्थित रहेंगे। एस. आर. डी. हास्पिटल के उद्घाटन पर समाजसेवियों बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों, व्यापारियों सहित तमाम जनमानस से बधाईयां देते अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाए़ लाग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628