ढाई लाख ली. की पानी टंकी ढही : 2 मरे, 12 घायल : 3 साल पहले 6 करोड़ से बनी थी टंकी
(बृजवासी शुक्ल)
मथुरा (उ. प्र.)। स्थानीय शहर के कृष्णा विहार कालोनी में ढाई लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी के अचानक भरभराकर ढह जाने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, और 12 लोग घायल हो गये हैं। घटना कल 30 जुलाई रविवार को सायं करीब 6 बजे की है। जिस कृष्णा विहार कालोनी में यह हादसा हुआ वह उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा विकसित की गई है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ताज्जुब की बात ये है कि इस टंकी की निर्माण महज 3 साल पहले ही 6 करोड़ की लागत से किया गया था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों को दो - दो लाख रु. मुआवजा और घायलों को 20 - 20 हजार रु. दिये जाने की घोषणा की है। डीएम ने टंकी गिरने के मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, मथुरा सीट से भाजपा विधायक श्रीकांत शर्मा का कहना है कि मामले में दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। जल निगम ने शहर कोतवाली में कार्यदायी संस्था के खिलाफ तहरीर दी है।'6 करोड़ रुपये में बनी थी टंकी'
जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अग्निशमन सेवा और पुलिसकर्मियों के अलावा राजस्व, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई है। एनडीआरएफ की टीमों को भी बुलाया गया है। डीएम ने ये भी बताया कि पानी की टंकी का निर्माण 2021 में पूरा हुआ था। जो महज तीन साल में ढह गई। इसकी जांच की जाएगी। टंकी का निर्माण जल निगम ने गंगाजल पेयजल परियोजना के तहत 6 करोड़ रुपये की लागत से कराया गया था।
'एक दर्जन लोग अस्पताल में भर्ती'वहीं, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) योगेंद्र पांडे ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है, लेकिन वे मृतकों का ब्योरा नहीं दे सके। उन्होंने बताया कि मलबा हटाने का काम अभी भी जारी है और कई लोग अभी भी इसके नीचे फंसे हुए हैं। दो लोगों की मौत हो गई है और एक दर्जन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लाग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628