: डीएम रवीश गुप्ता ने प्राइमरी स्कूल में तिलक लगाकर फूलों से किया बच्चों का स्वागत

 

                 (बृजवासी शुक्ल)

बस्ती (सू. वि. उ. प्र.)। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने विकास खण्ड बस्ती सदर के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल, भुअर निरंजनपुर का भ्रमण किया। उन्होंने कक्षा 01 में कुल नामांकित 15 बच्चों के सापेक्ष मौके पर उपस्थित 14 बच्चों का रोली - चन्दन लगाकर तथा पुष्प से स्वागत किया। वहां उपस्थित बच्चों से अक्षरज्ञान के बारे में सवाल भी पूछे। बच्चों को स्टेशनरी तथा चॉकलेट - टॉफी देकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने विद्यालय में बनाये गये पोषण वाटिका में नवीन पौधे रोपित करने का निर्देश दिया। ्

जिलाधिकारी ने पीएम पोषण (एम०डी०एम०) योजना के अन्तर्गत बनाये जा रहे भोजन के बारे में रसोइयों से पूछा, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि आज सब्जी - रोटी बनाया जा रहा है और सुबह बच्चों को फल में केला का वितरण कराया गया है। इसके साथ - साथ बच्चों के लिये पकवान में हलुआ बनाया गया है। उन्होंने बनाये गये पकवान को चखकर देखा और संतोष व्यक्त किया। उन्होंने बच्चों के अधिगम स्तर को जानने के लिये कक्षा 05 में पढ़ने वाले बच्चों से अंग्रेजी, गणित तथा सामान्य ज्ञान आदि से संबंधित सवाल पूछा, जिसका बच्चों ने उत्साहपूर्वक जवाब दिया।
डीएम ने समस्त विद्यालय स्टाफ को और अधिक परिश्रम करने के लिये निर्देशित किया। विद्यालय की नियमित साफ-सफाई कराने के लिये ग्राम प्रधान को निर्देश दिया। विद्यालय में कुल नामांकित 97 बच्चों के सापेक्ष कुल 64 बच्चे उपस्थित पाये गये। बेसिक शिक्षाा अधिकारी अनूप तिवारी ने बताया कि जनपद के विभिन्न विकास खण्ड में अवस्थित 354 परिषदीय विद्यालयों का भ्रमण किया गया, जिसमें नवप्रवेशित बच्चों तथा पुनः विद्यालय आगमन पर बच्चों का रोली-चन्दन आदि लगाकर फूल से स्वागत किया गया। विद्यालय से सेवित बस्तियों के लोगों को अपने 06 से 14 आयुवर्ग के बच्चे का नामांकन विद्यालय में कराने के लिये प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय में कार्यरत प्र० अ० श्रीमती रीतू पाण्डेय, स०अ० श्रीमती ज्योति मिश्रा, श्रीमती केतकी पाण्डेय, श्रीमती शिखा मिश्रा, श्रीमती मिथलेश यादव, शिक्षामित्र श्रीमती कुसुम शुक्ला, श्रीमती नीना सिंह, श्रीमती संगीता यादव, आंगनबाड़ी कार्यकत्री नन्दनी मिश्रा के साथ-साथ ग्राम प्रधान, पंचायत सेक्रेट्री, अनिल कुमार पाण्डेय ए०आर०पी०, विनोद त्रिपाठी खण्ड शिक्षा अधिकारी बस्तीसदर, अमित कुमार मिश्र, जिला समन्वयक एम०डी०एम० आदि उपस्थित रहे।

        - - - - - - - - -  -  -  - 

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लाग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत