बस्ती नगर पालिका बोर्ड की बैठक में हंगामा, अध्यक्ष के जेठ द्वारा पालिका संचालन के आरोप मुखर, अध्यक्ष ने दी सफाई
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ. प्र.)। नगर पालिका परिषद बस्ती में आज होने वाली बोर्ड की बैठक सभासदों के हंगामे के कारण स्थगित कर देनी पड़ी। सभासदों ने बोर्ड की बैठक का बहिष्कार करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष के पति के बड़े भाई पर नगरपालिका के कामकाज में बेजा दखल, उदासीनता और शोषण का आरोप लगाया है। पालिका अध्यक्ष के जेठ द्वारा नगर पालिका का संचालन करने की जो बातें एक साल से कानाफूसी में चल रही थीं, वह आज मुखर होकर मीडिया की सुर्खियां बन रही हैं। हालांकि नगर पालिका अध्यक्ष ने सभासदों की मांग को जायज बताते हुए अपनी सफाई दी है। जिसमें मिल बैठकर समस्या का समाधान निकालने की बात कही। पालिका अध्यक्ष ने अपने बयान में सारे आरोपों पर पर्दा डालते हुए अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति न होने के मसले को प्रमुखता देते हुए बात खत्म कर दी।
(नगर पालिका बस्ती में बोर्ड की बैठक का बहिष्कार करते सभासद)नगर पालिका परिषद बस्ती के सभासदों ने सभासद रमेश कुमार गुप्ता, गौतम यादव, राजन ठाकुर, पंकज चौधरी एवं कृष्ण कुमार चौधरी के नेतृत्व में नगर पालिका में मनमानी का गंभीर आरोप लगाते हुये बोर्ड की बैठक का बहिष्कार कर दिया। नाराज सभासदों का कहना है कि नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा की जगह उनके जेठ विवेक वर्मा काम काज देखते हैं और 25 वार्डो में योजनाओं का मनमाने तरीके से वितरण कराया जाता है। कुछ वार्डो में सर्वाधिक धन के प्रस्ताव स्वीकृत होते हैं तो कई वार्ड अछूते रह गये हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। आखिर सभासद अपने वार्डो में जनता को क्या मुंह दिखायें। नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी तक की तैनाती नहीं कराया गया। बोर्ड की बैठक का बहिष्कार करने वाले रमेश कुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार चौधरी आदि ने कहा कि बरसात के दिनों में अनेक वार्डो में नालियों की साफ-सफाई नहीं हो पा रही है। वार्डो में जल जमाव है। नागरिकों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। कई वार्डो के टोटियों में जल पिछले एक वर्ष नहीं आ रहा है। अनेकों बार शिकायत की गई किन्तु समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। पटल सहायकों द्वारा कार्यों को ठीक ढंग से नहीं किया जाता। मांग किया कि सभी 25 वार्डो में विकास कार्यो के समान वितरण के साथ ही पुनः बोर्ड की बैठक बुलाकर समस्याओं का प्रभावी निस्तारण कराया जाय।
बोर्ड की बैठक का बहिष्कार करने वालों में रमेश कुमार गुप्ता, राजन ठाकुर, पंकज चौधरी, कृष्ण कुमार चौधरी, गौतम यादव, रविन्द्र कुमार, ममता सोनकर, रोली चौधरी, अमरावती देवी, निर्मला देवी, रूकैय्या खातून, इन्द्रावती देवी, विद्यावती सोनकर, बैजयन्ती सिंह, लारा चौधरी, अरविन्द सोनकर, शोभी सोनकर, प्रमोद गुप्ता, अभिजीत सिंह, उमेश प्रजापति के साथ ही सभासद और उनके प्रतिनिधि शामिल रहे।सभासदों का आक्रोश स्वाभाविक, होगा समस्याओं का समाधान- नेहा वर्मा
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नेहा वर्मा ने 12 जुलाई को आयोजित बोर्ड की बैठक का कुछ सभासदों द्वारा बहिष्कार किये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि सभासदों की मांग जायज है और वे लगातार प्रयास कर रही हैं कि नगर पालिका परिषद में अधिशासी अधिकारी कार्यभार संभालें। इस सम्बन्ध में विभागीय स्तर पर पत्राचार के साथ ही व्यक्तिगत रूप से नगर विकास मंत्री से मिलकर आग्रह किया गया है कि अति शीघ्र अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति सुनिश्चित किया जाय।
(नेहा वर्मा - अध्यक्ष नगरपालिका बस्ती)पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने कहा कि कार्यभार संभालने के बाद से ही उनका प्रयास रहा है कि नागरिकों से जो वायदे किये गये हैं उस अनुरूप कार्य धरातल पर कराया जाय। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बस्ती आगमन पर उन्हे सीवर लाइन, सड़कों के निर्माण और गांधीनगर में मल्टीलेबल पार्किंग का निर्माण कराने हेतु प्रस्ताव दिया गया है। जिस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र पहल का आश्वासन दिया है। अध्यक्ष नेहा वर्मा ने कहा कि सभी 25 वार्डों के समुचित विकास, नाली, खण्डजा निर्माण, साफ-सफाई प्रकाश व्यवस्था आदि का कार्य कराया जाता है। अधिशासी अधिकारी द्वारा कार्यभार न संभाले जाने को लेकर सभासदों का गुस्सा स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि असहमतियों को दूर करने के साथ ही प्रभावी ढंग से अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति सुनिश्चित हो, जिससे विकास कार्यों को गति दी जा सके। सभी वार्डों का समुचित और संतुलित विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सभासदों की नाराजगी को मिल बैठकर दूर कर लिया जायेगा। अति शीघ्र पुनः बोर्ड की बैठक बुलाई जायेगी।
➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लाग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628