दोबारा हो सकती है CUET UG परीक्षा : NTA ने दिया बड़ा बयान

              (सोम प्रकाश पाण्डेय)

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। छात्र नौ जुलाई तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। दरअसल नीट यूजी की तरह इस परीक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। कई छात्रों ने परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। अब एनटीए ने कहा कि शिकायत सही मिलने पर परीक्षा का दोबारा आयोजन कराया जा सकता है।

 नीट (NEET) की तरह ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी- 2024 को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं। तमाम अभ्यर्थियों ने परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाया और इसे रद्द करने व दोबारा परीक्षा कराने की मांग की है। इस पर अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) का जवाब आ गया है।

     NTA ने जारी की आंसर शीट

एनटीए ने कहा कि अगर छात्रों की शिकायत सही पाई गई तो 15 से 19 जुलाई तक इसे फिर से कराया जा सकता है। एनटीए ने स्नातक प्रवेश परीक्षा के लिए आंसर शीट भी जारी की है। इससे साफ पता चलता है कि एजेंसी नतीजे घोषित करने की तैयारी कर रही है।

   शिकायतों की जांच कर रहा एनटीए

एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, छात्र नौ जुलाई शाम छह बजे तक आंसर शीट को लेकर अपने सवाल हमारे सामने रख सकते हैं। उनकी जो भी जिज्ञासा होगा, उसका समाधान किया जाएगा। 30 जून तक हमें जो शिकायतें मिली हैं, हम उनकी जांच कर रहे हैं। अगर एक भी शिकायत सही पाई गई, तो एनटीए दोबारा परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

एनटीए के अधिकारियों ने एजेंसी को मिली शिकायतों के बारे में कुछ नहीं बताया है। छात्रों का दावा है कि उन्हें परीक्षा केंद्रों पर तमाम तरह की दिक्कतें हुईं। समय काफी कम मिला, जिससे वे सही से परीक्षा नहीं दे पाए। एनटीए के अधिकारी ने कहा, छात्रों ने कुछ दिक्कतें बताई हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों की शिकायतों का सत्यापन विषय विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा किया जाएगा। संशोधित आखिरी आंसर शीट के आधार पर ही नतीजे घोषित किए जाएंगे।

         ➖   ➖   ➖   ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लाग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत