चलती ट्रेन में 8 डिब्बे पीछे छोड़ 4 किमी आगे बढ़ गई किसान एक्सप्रेस
(संतोष दूबे) बिजनौर (उ. प्र.)। जिले में रविवार को धनबाद जा रही यात्री ट्रेन किसान एक्सप्रेस की कुछ बोगियां अचानक इंजन से अलग हो गईं। ऐसा होने से बोगियां पीछे रह गईं। मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) धर्म सिंह मार्छाल ने मीडिया को जानकारी दी कि घटना सुबह 4 बजे की है। कुछ तकनीकी समस्या के कारण धनबाद जा रही एक ट्रेन की कुछ बोगियां इंजन और अन्य बोगियों से अलग हो गईं। ट्रेन को स्योहारा रेलवे स्टेशन पर रोका गया है। इस घटना में 8 डिब्बे पीछे छूट गये थे। किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।. रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और मामले की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि बिजनौर में किसान एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई। इंजन 13 बोगियों को लेकर 4 किलोमीटर आगे निकल गई, जबकि 8 डिब्बे पीछे छूट गए। जिस वक्त हादसा हुआ उस समय ट्रेन की स्पीड 80 से 90 किलोमीटर थी। आनन-फानन में इसकी सूचना रेलवे विभाग को दी गई जिसके बाद अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। रेलवे अधिकारियों ने मामले के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना ...