संदेश

अगस्त, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चलती ट्रेन में 8 डिब्बे पीछे छोड़ 4 किमी आगे बढ़ गई किसान एक्सप्रेस

चित्र
                  (संतोष दूबे) बिजनौर (उ. प्र.)।  जिले में रविवार को धनबाद जा रही यात्री ट्रेन किसान एक्सप्रेस की कुछ बोगियां अचानक इंजन से अलग हो गईं। ऐसा होने से बोगियां पीछे रह गईं। मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) धर्म सिंह मार्छाल ने मीडिया को जानकारी दी कि घटना सुबह 4 बजे की है‌। कुछ तकनीकी समस्या के कारण धनबाद जा रही एक ट्रेन की कुछ बोगियां इंजन और अन्य बोगियों से अलग हो गईं। ट्रेन को स्योहारा रेलवे स्टेशन पर रोका गया है। इस घटना में 8 डिब्बे पीछे छूट गये थे। किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।. रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और मामले की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि बिजनौर में किसान एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई। इंजन 13 बोगियों को लेकर 4 किलोमीटर आगे निकल गई, जबकि 8 डिब्बे पीछे छूट गए। जिस वक्त हादसा हुआ उस समय ट्रेन की स्पीड 80 से 90 किलोमीटर थी। आनन-फानन में इसकी सूचना रेलवे विभाग को दी गई जिसके बाद अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। रेलवे अधिकारियों ने मामले के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना ...

बस्ती आईटीआई में जाब प्लेसमेंट कैम्प में 122 का चयन

चित्र
                    (विशाल मोदी) बस्ती (सू.वि.)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कटरा, एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय-एम0सी0सी0, बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए आईटीआई प्रधानाचार्य गोविन्द कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में नवल चैरिटेबल फाउण्डेशन ट्रस्ट, लखनऊ के माध्यम से प्लेस्मेंट एजेंसी एसाइन सर्विस प्रा0लि0, लखनऊ एवं डिजायर ग्रुप गुरूग्राम हरियाण के एच0आर0 ने प्रतिभाग किया।    उन्होने बताया कि उक्त रोजगार मेले में 400 रिक्त पदों के सापेक्ष 173 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें एसाइन सर्विस प्रा0लि0, लखनऊ द्वारा कुल 71 अभ्यर्थियों और डिजायर ग्रुप गुरूग्राम हरियाण के द्वारा कुल 51 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। कम्पनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को रूपया 10275=00 से 21000=00 मासिक पारिश्रमिक और अन्य सुविधाएं प्रदान किया जायेगा।  कैम्पस प्लेस्मेंट में संयुक्त निदेशक (प्रशि0/शिशिक्षु) ए0के0 राणा ने सरकार की योजना सबको हुनर-सबको काम को सार्थक बनाने की दिशा...

कोलकाता डॉक्टर रेप-हत्या मामले में TMC में बगावत! अभिषेक बनर्जी ने ममता को दी सलाह

चित्र
                    (संतोष दूबे) कोलकाता। कोलकाता डॉक्टर रेप-हत्या मामले में अब राजनितिक रुख लेता जा रहा है। भाजपा ममता सरकार पर इस्तीफे का दबाव डाल रही है। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी ने इस मामले को लेकर राज्य सरकार को कार्रवाई करने की नसीहत दी तो वहीं केन्द्र सरकार से 50 दिनों के भीतर सुनवाई और दोषसिद्धि को अनिवार्य करने की अपील कर दी। तारकेश्वर टाईम्स Whatsapp channel से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें : -   https://whatsapp.com/channel/0029VamHUWaI1rceXthufl3s Highlights    महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में अभिषेक बनर्जी ने किया सरकार से अपील भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए की मजबूत कानून लाने की अपील अभिषेक बनर्जी ने राज्य सरकार को दी जल्द कार्रवाई करने की नसीहत     -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  - कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (RG Kar Medical College and Hospi...

क्यों और कौन करा रहा आज भारत बंद : ये है वजह

चित्र
                   (विशाल मोदी)  लखनऊ। एससी - एसटी (SC-ST) को लेकर सब-कटेगरी बनाने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सियासी संघर्ष तेज हो गया है। उच्चतम न्यायालय के इस फैसले के खिलाफ आज बुधवार 21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान कर दिया गया है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी ये मामला काफी गरम हो चुका है और ट्रेंड हो रहा है। बता दें कि बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती से लेकर सांसद चंद्रशेखर सहित तमाम दलित सियासी पार्टियां और सामाजिक संगठनों ने 21 अगस्त को इस बंद के समर्थन में करीब 6 साल बाद एक बार फिर अपनी हरकत तेज कर दी है। ये बंद भी इस कड़ी की ही शुरुआत है। भारत बंद को लेकर जहां एक तरफ सियासत चल रही, तो वहीं दूसरी ओर सवाल ये भी है कि इस बंद के पीछे का कर्ता-धर्ता कौन है। ये बात जानना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि बंद बुलाया गया है और अब इस बंद का हिस्सा बसपा सुप्रीमो मायावती और सासंद चंद्रशेखर सहित तमाम बड़े दलित नेता है। दरअसल बात ये है कि जैसे ही सोशल मीडिया पर #reservationsave ट्रेंड करने लगा था। इसी पर आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने इसी म...

बस्ती में मनई, हे देव वरूण और हम बच्चे प्यारे का शानदार विमोचन

चित्र
                   (नीतू सिंह) बस्ती (उ. प्र.)। साहित्य संसद्-बस्ती एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद्-बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में प्रेस क्लब- बस्ती में आयोजित जनपद बस्ती के तीन साहित्यकारों राम मणि शुक्ल की कृति 'मनई', सर्वेंद्र नारायण द्विवेदी की कृति 'हे देव वरुण' तथा डॉ वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी की कृति 'हम बच्चे प्यारे-प्यारे' का विमोचन पूर्व अपर संयुक्त गन्ना आयुक्त श्री रमाशंकर सिंह के गरिमामय मुख्य आतिथ्य, साहित्य संसद् के अध्यक्ष श्री कमलापति पाण्डेय 'कँवल' की अध्यक्षता तथा डॉ विकास भट्ट 'कामिल' के संचालन में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री रमाशंकर सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि साहित्य सृजन निरंतर चलता रहना चाहिए। अलग अलग विषय वस्तु पर लिखी गई तीनों पुस्तकें पठनीय हैं और समाज को संदेश देने की दिशा में एक सफल प्रयास है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री के पी पाण्डेय जी ने तीनों ही पुस्तकों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि 'मनई' शब्द का प्रयोग बहुत ही कम हो गया है मानव जीवन लेने वाले सभी पुरुष मनई कहे जाते हैं प...