क्यों और कौन करा रहा आज भारत बंद : ये है वजह

 

                (विशाल मोदी)

 लखनऊ। एससी - एसटी (SC-ST) को लेकर सब-कटेगरी बनाने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सियासी संघर्ष तेज हो गया है। उच्चतम न्यायालय के इस फैसले के खिलाफ आज बुधवार 21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान कर दिया गया है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी ये मामला काफी गरम हो चुका है और ट्रेंड हो रहा है।

बता दें कि बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती से लेकर सांसद चंद्रशेखर सहित तमाम दलित सियासी पार्टियां और सामाजिक संगठनों ने 21 अगस्त को इस बंद के समर्थन में करीब 6 साल बाद एक बार फिर अपनी हरकत तेज कर दी है। ये बंद भी इस कड़ी की ही शुरुआत है।
भारत बंद को लेकर जहां एक तरफ सियासत चल रही, तो वहीं दूसरी ओर सवाल ये भी है कि इस बंद के पीछे का कर्ता-धर्ता कौन है। ये बात जानना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि बंद बुलाया गया है और अब इस बंद का हिस्सा बसपा सुप्रीमो मायावती और सासंद चंद्रशेखर सहित तमाम बड़े दलित नेता है। दरअसल बात ये है कि जैसे ही सोशल मीडिया पर #reservationsave ट्रेंड करने लगा था। इसी पर आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने इसी मुद्दे पर राजनीतिक गलियारों में आरक्षण की आग लगाना शुरू कर दिया।
भीम सेना के प्रमुख सतपाल तंवर ने एक फेसबुक लाइव किया उसी के बाद एक लोकल दलित नेता ने इस मुद्दे को लेकर पूरे भारत में 21 तारीख को बंद बुलाया जिसके चलते इसके बाद धीरे-धीरे ऐसा माहौल बन गया कि 21 तारीख को भारत बंद रहेगा। दरअसल, एससी और एसटी को दिये गये आरक्षण में क्रीमी लेयर को आरक्षण से बाहर करने के फैसले के विरोध में सोशल मीडिया पर कैंपेनिंग शुरू हो गई।
आंदोलन का स्वरूप काफी व्यापक होने की संभावना है। इस दौरान अराजकता, तोड़फोड़, आगजनी से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो पूरे प्रदेश में हिंसा भड़क सकती है। इसलिए सभी जिलों के अधिकारियों को कहा गया है कि आंदोलन को पैदल मार्च, ज्ञापन तक सीमित दायरे में रखने की तैयारी कर लें।
     2018 में भी हो चुका है भारत बंद 
इससे पहले साल 2018 में भी भारत बंद हुआ था। करीब 6 साल पहले एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था जिसपर भीम सेना ने भारत बंद की घोषणा की थी। 2 अप्रैल 2018 के भारत बंद किया था और अब दोबारा एससी-एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ भारत बंद की घोषणा की गई है।

       ➖   ➖   ➖   ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लाग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत