मत्स्य पालन पट्टे पर प्रधान ने किया कब्जा, दे रहा जानमाल की धमकी, गुमराह करने के लिए डीएम को दिया पत्र, न्याय की गुहार
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ. प्र.)। वैसे तो प्राथमिक तौर पर ग्राम प्रधान जनता को न्याय दिलाने और निर्विवाद जिंदगी बसर करने के लिए जिम्मेदार है, लेकिन लूटमार की परिपाटी के चलते राजनीति की यह पहला पायदान ही उत्पीड़न में बदल जाता है। ताजा मामले में कप्तानगंज ब्लाक के माझा गांव में प्रधान द्वारा डीएम को गुमराह कर पट्टाधारक की मछलियां चुराई जा रही हैं और पीड़ित अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है।
उक्त गांव निवासी राज निषाद पुत्र रामाजग निषाद ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दिये प्रार्थना पत्र में कहा है कि उनके ग्राम प्रधान साहबदीन निषाद ने जिलाधिकारी को पत्र देकर गांव के तालाब को मेरे नाम पर दर्ज होने की बात कही है, जो कि निराधार है। इस तरह से प्रधान मेरे नाम से मत्स्य पालन के लिए मिले पट्टे के गड्ढे पर खुद कब्जा करना चाह रहे हैं। क्योंकि राज निषाद ने रोजी रोटी के लिए गड्ढे में मछलियां पाली हैं, जिसे प्रधान जबरदस्ती छनवा कर निकलवा लेते हैं और उसे जान से मारने की धमकी भी देते हैं।पीड़ित राज ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर त्वरित कार्रवाई करते हुए मत्स्य पालन पट्टे पर कब्जा दिलाने और जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई है, जिससे वह अपने परिवार का शांतिपूर्वक भरण पोषण कर सके।➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लाग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628