पुलिस इनकाउंटर में जिंदा दबोचे गए गोपाल मिश्र के हत्यारे, दो घायलों सहित 5 गिरफ्तार, 2 घायलों सहित 5 गिरफ्तार
(बृजवासी शुक्ल)
लखनऊ/ बहराइच (उ. प्र.)। बहराइच जिले में महसी क्षेत्र के महराजगंज कस्बे में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान हुई हिंसा में गोली मारकर युवक राम गोपाल मिश्र की हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को धर दबोचा है। जिनमें दो को इनकाउंटर में जिंदा गिरफ्तार किया गया। दोनों के पैर में गोली लगी है। हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और घायलों का इलाज चल रहा है। आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे। घटना वाले दिन से पुलिस इनके पीछे लगी हुई थी। गुरूवार सत्रह (17) अक्टूबर को पुलिस को इनकी लोकेशन हाथ लगी, जिसके बाद इनको ट्रैक किया गया। जिन आरोपियों का एनकाउंटर हुआ उनके नाम सरफराज उर्फ रिंकू और मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू है।
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हुई इस घटना को लेकर पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया कि कैजुअल्टी नहीं हुई है। जानकारी है कि कुल 5 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। इनमें एनकाउंटर में दो को गोली लगी है। मामला नेपाल सीमा के पास हांडा बसेहरी नहर के पास का है। घायल आरोपियों का इलाज करने वाले समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा के डॉक्टर ने कहा कि दोनों के पैर में गोली लगी है। एक के दाएं और एक के बाएं पैर में गोली लगी है। बुलेट एग्जिट पॉइंट नहीं मिला है। गोली अंदर फंसी हुई है। ऐसे में उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। रविवार तेरह (13) अक्टूबर को बहराइच जिले के महराजगंज कस्बे में रामगोपाल मिश्र की गोली मार कर हत्या करने के केस में बहराइच पुलिस द्वारा जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें मोहम्मद सरफराज उर्फ रिंकू, मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू, मोहम्मद फहीन, अब्दुल हमीद एवं मोहम्मद अफजल हैं। इनमें सरफराज, फहीन एवं हमीद नामजद हैं। पुलिस के मुताबिक फहीन और सबलू की निशानदेही पर हत्या में हत्या में प्रयोग किये गये हथियार की बरामदगी के लिए जब पुलिस टीम लेकर गई तो इनके द्वारा वहां रखे हथियारों से पुलिस पर फायरिंग की गई। जवाबी फायरिंग में दोनों को गोली लगी है और इलाज चल रहा है। हत्या में प्रयोग किया हथियार बरामद हो गया है।
बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला का बयान
एसपी ने बताया कि सभी पांच आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. दो को गोली लगी है. इलाज के लिए अस्पताल ले गए हैं. घटना में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. जैसे-जैसे तथ्य आएंगे उसे तरीके से आगे कार्रवाई होगी. हिंसा के आरोपियों पर रासुका लगाया जाएगा.
बताया जा रहा है कि ये आरोपी बहराच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की हत्या में शामिल थे. इन्होंने ही साथियों संग मिलकर रामगोपाल पर गोली चलाई थी. घटना के वक्त के कुछ वीडियोज सामने आए हैं, जिनमें अब्दुल हमीद की छत पर चार से पांच लोग नजर आ रहे हैं. जहां कुछ देर बाद रामगोपाल को गोली मारी गई.
बहराइच में ऐसे भड़की थी हिंसा
आपको बता दें कि बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी रामगोपाल मिश्रा बीते रविवार की शाम करीब 6 बजे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए निकले जुलूस में शामिल था. ये जुलूस जब महराजगंज बाजार में समुदाय विशेष के मोहल्ले से गुजर रहा था तो दो पक्षों में कहासुनी हो गई. आरोप है कि इस दौरान छतों से पत्थर फेंके जाने लगे, जिससे विसर्जन में भगदड़ मच गई।
इस बीच रामगोपाल को एक घर की छत पर गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई. रामगोपाल की मौत की खबर के बाद महराजगंज कस्बे में बवाल शुरू हो गया. आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के घर समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ की और उसमें आग लगा दी. हिंसा के दौर अगले दिन भी जारी रहा. जिसके चलते जिले में भारी पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी. खुद सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लिया. फिलहाल, हालात सामान्य हैं।
की घटना के चौथे दिन बुधवार को शासन ने पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए सीओ महसी रूपेंद्र गौड़ को हटाने के बाद निलंबित कर दिया है। रामपुर में तैनात रहे सीओ रवि खोखर को सीओ महसी के पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।
रूपेंद्र गौड़ ने यात्रा में शामिल लोगों पर लाठियां चलवाई, जिसके बाद भीड़ और उग्र हो गई थी। हिंसा में 11 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। छह नामजद आरोपितों के अलावा 1,304 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है। पुलिस ने अब तक 55 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
डीजीपी प्रशांत कुमार का कहना है कि अब बहराइच में पूरी तरह से शांति है। पुलिस अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी बरते जाने का निर्देश दिया गया। एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बहराइच से वापस आकर डीजीपी को अपनी रिपोर्ट सौंपी है। माना जा रहा है कि स्थानीय स्तर पर लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध जल्द कार्रवाई हो सकती है। खासकर घटना के बाद इंटरनेट मीडिया के माध्यम से माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने व आपत्तिजनक संदेश प्रसारित करने वालों को चिह्नित कराया जा रहा है। ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
षड्यंत्र के तहत हुई थी हिंसा!
महराजगंज में हुई हिंसा अचानक नहीं भड़की थी। इसके लिए पहले से ही सुनियोजित तरीके से षड्यंत्र रचा गया था। लोगों को धारदार हथियार व लाठी-डंडों के साथ बुलाया गया था। जैसे ही यात्रा अब्दुल के घर के पास पहुंची तो तय योजना के अनुसार श्रद्धालुओं पर पथराव किया गया और ऐसे हालात पैदा किए गए कि पूरा इलाका हिंसा की आग में झुलस गया। यह दावा है लखनऊ स्थित किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती हिंसा में घायल सुधाकर तिवारी का। महसी निवासी सुधाकर का वीडियो एक्स पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें वह बता रहा है कि रविवार को जब जुलूस निकल रहा था, तब वह सड़क के किनारे खड़े थे। एक गली से मुस्लिम युवक लाठी-डंडे व धारदार हथियार लेकर वहां पहुंचे और उन पर पीछे से हमला कर दिया।
यह विडियो भी देखें
आरोप है कि इस दौरान 22 वर्षीय रामगोपाल मिश्र गुस्से में अब्दुल की छत पर चढ़ गया और वहां लगे हरे झंडे को निकालकर भगवाध्वज फहराने लगा। इस बीच आरोपित उसे घर में घसीट ले गए और उसके साथ बर्बरता कर गोली मार दी। पूरी घटना पर गौर करें तो साफ है कि हिंसा भड़काने की साजिश पहले ही तैयार की गई थी, लेकिन खुफिया तंत्र इससे पूरी तरह बेखबर रहा, जिसका नतीजा रहा कि रामगोपाल की जान चली गई।
सुनियोजित थी रामगोपाल की हत्या!
हिंसा में जिस प्रकार से रेहुआ मंसूर निवासी रामगोपाल मिश्र की बर्बरतापूर्वक पिटाई के बाद गोली मारी गई, उससे शंका व्यक्त की जा रही है कि सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या तो नहीं की गई? चर्चा है कि इस हत्याकांड में शामिल रेहुआ मंसूर गांव के ही दो मुस्लिम युवकों ननकऊ और मारूफ से रामगोपाल की पहले कहासुनी हुई थी। शायद यही रंजिश घटना का कारण बनी। थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी का कहना है कि पुलिस जांच कर रही है कि दोनों आरोपित किस योजना के तहत महराजगंज में विसर्जन के दिन आए थे। रामगोपाल की हत्या में नामजद आरोपितों में एक राजा उर्फ साहिर खान उर्फ दानिश को बुधवार देर शाम पुलिस ने दबोच लिया है।
जनजीवन पटरी पर लौटने का इंतजार
अराजकता के चौथे दिन बुधवार को भी महराजगंज के मुख्य बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। प्रशासन की अपील के बाद भी लोग दुकान नहीं खोल रहे हैं। अधिकांश घरों के दरवाजे बंद हैं। घरों में महिलाएं ही हैं, पुरुष नदारद हैं। हिंसा के बाद से बंद की गई इंटरनेट सेवा अब भी बाधित है। ऐसे में सरकारी विभाग समेत व्यापारियों को भी लेने-देन को लेकर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि हिंसा पर काबू पा लिया गया है। अगले 24 घंटे जनजीवन पूरी तरह से पटरी पर आ जाएगा। बाजारों को खोलवाकर कारोबार को सामान्य बनाया जाएगा। प्रशासन के प्रयास से लोग संतुष्ट हैं। दोषियों को जल्द चिह्नित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में कोई हिंसा करने का दुस्साहस न कर सके। प्रभावित गांवों में सहायता सामग्री बांटी जा रही है।
➖➖➖➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लाग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628