रायबरेली में खूबसूरत दिखेंगे आपके घर, एशियन कलर क्यूब व ब्यूटीफुल होम सर्विस शुरु
एशियन पेंट्स का मिला साथ तो लोहिया पेंट्स एण्ड हार्डवेयर ने रायबरेली को दिया ब्यूटीफुल होम का तोहफा
(नीतू सिंह)
रायबरेली। इस दीवाली पर अब रायबरेली शहर में एक से एक खूबसूरत घर दिखेंगे। शहरवासियों के घरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए शहर के प्रतिष्ठित व्यापारिक प्रतिष्ठान लोहिया पेन्ट्स एण्ड हार्डवेयर ने एक कदम आगे होकर हाथ बढ़ाया है। इसके लिए रायबरेली को एशियन पेंट्स का भरोसा मिल गया है। एशियन पेंट्स और लोहिया के माध्यम से शहर को एशियन कलर क्यूब व ब्यूटीफुल होम सर्विस का तोहफा मिल गया है।
स्थानीय लोहिया कोठी मलिक मऊ रोड सत्य नगर में एशियन पेन्ट्स के शानदार शोरुम का उद्घाटन कम्पनी के अधिकारियों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। कम्पनी के आर. एम. पवन श्रीवास्तव ने बताया कि कलर क्यूब पर लोग परिवार के साथ आकर फिनिशिंग और डिजाइन देखकर सेलेक्ट कर सकते हैं।एशियन पेंट्स के लखनऊ और अयोध्या के एरिया मैनेजर विशांत कुमार सरकार ने बताया कि लोहिया पेन्ट्स एण्ड हार्डवेयर के प्रोपराइटर हरिशंकर लोहिया द्वारा एशियन पेंट्स के नये स्टोर एशियन कलर क्यूब व ब्यूटीफुल होम सर्विस का शुभारम्भ किया गया है।
(उद्घाटन के मौके पर मौजूद अतिथिगण)एशियन पेंट्स के आर. एम. पवन श्रीवास्तव ने बताया कि अब रायबरेली शहर में एशियन पेंट्स की सभी एडवांस रेंज लोहिया पेन्ट्स एण्ड हार्डवेयर पर उपलब्ध होंगी।
इस मौके पर कम्पनी के आर. एम. पवन श्रीवास्तव, ए. एम. सचिन, वामिका शाह, एसएसई एलेक्स सोलंकी, टीएसई मुकुल अंगिरा, व्यापार मण्डल के अतुल गुप्ता, संजय जैन, मोनू गुप्ता एवं प्रभाकर गुप्ता सहित शहर के गणमान्य व्यापारियों सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लाग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628