होम

ताज़ा

चुनाव 2024

ब्रेकिंग

राष्ट्रीय

दुनिया

मनोरंजन

क्रिकेट

लाइफस्टाइल

अध्यात्म

टेक-ज्ञान

बिजनेस

स्पेशल

शेयर बाजार

ऑटो

शिक्षा

एक्सप्लेनर

वायरल

आम मुद्दे

जॉब्स

कैरियर

शहर चुनें

ई-पेपर

वीडियो

शॉर्ट्स


शॉपिंग

Menu

महाराष्ट्र चुनाव 2024

झारखंड चुनाव 2024

आयशर ट्रैक्टर्स

प्रगतिशील पंजाब

वीमेन टी20 वर्ल्ड कप

कैलकुलेटर

जागरण इमर्सिव

मैसी फर्ग्यूसन

क्या खरीदें



Hindi News

srinagar

उमर के शपथ में राष्ट्रगान पर खड़े नहीं हुए NC के ये विधायक, कभी पिता ने लगाया था पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रगान का अपमान करने के आरोप में विधायक हिलाल अकबर लोन जांच के घेरे में हैं। लोन पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रगान के दौरान बैठे रहे। इस मामले की जांच के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। लोन का कहना है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी इसलिए वे खड़े नहीं हो सके।


By Jagran News

Edited By: Rajiv Mishra

Updated: Thu, 17 Oct 2024 04:16 PM (IST)

Hero Image

नेकां के विधायक हिलाल अकबर लोन पर राष्ट्रगान के दौरान खड़े न होने पर लगा आरोप


HighLights

सोनवारी हाजिन से नेकां के विधायक हैं हिलाल अकबर लोन।

राष्ट्रगान की मयार्दा के खिलाफ व्यवहार करने का लगा आरोप।

शपथ के दौरान की सीसीटीवी खंगालेगी पुलिस।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। केंद्र शासित जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में उमर अब्दुल्ला ने गत बुधवार को शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जब राष्ट्रगान हुआ तो सोनवारी हाजिन से निर्वाचित नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक हिलाल अकबर लोन अपने स्थान पर बैठे रहे। राष्ट्रगान की मयार्दा के खिलाफ व्यवहार करने के लिए विधायक अकबर लोन के खिलाफ जांच का आदेश दिया गया है।


इनके पिता ने लगाया था पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा

बता दें कि हिलाल अकबर लोन के पिता मोहम्मद अकबर लोन जब विधायक थे तो उन्होंने जम्मू कश्मीर विधानसभा में पाकिस्तान का जिंदाबाद का नारा लगाया था। अकबर लोन उत्तरी कश्मीर के सांसद जम्मू कश्मीर विधानसभा के स्पीकर भी रह चुके हैं।


अधिकारियों ने बताया कि उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण के दौरान जब राष्ट्रगान बजा तो कुछ लोग खड़े नहीं हुए थे उनमें से एक हिलाल अकबर भी थे। बता दें कि उमर अब्दुल्ला का शपथ ग्रहण श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में हुआ था।


हिलाल अकबर लोन पर लगे आरोपों की जांच के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालेगी। सूत्रों के मुताबिक पुलिस कार्यक्रम के दौरान जो लोग खड़े नहीं हुए थे उनपर कड़ी कार्रवाई करेगी।





हिलाल अकबर लोन ने दी सफाई

राष्ट्रगान पर खड़ा न होने वाले मामले पर जब विवाद बढ़ा तो हिलाल अकबर ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि मेरी सेहत ठीक नहीं है इसलिए मैं ज्यादा देर तक खड़ा नहीं रह सकता हूं, यहीं कारण था कि मैं राष्ट्रगान हुआ तो मैं बैठा रहा। उन्होंने कहा कि मेरा इरादा संविधान की बेइज्जती करने की नहीं थी। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का नियम भी है कि अगर कोई राष्ट्रगान के दौरान खड़ा नहीं हो सकता तो यह कोई अपराध नहीं है।


यह भी पढ़ें- CM बनते ही उमर अब्दुल्ला के सामने ये 5 बड़ी चुनौतियां; आतंकवाद पर कसनी होगी लगाम, केंद्र से तालमेल भी जरूरी




5 मंत्रियों के साथ उमर अब्दुल्ला ने ली थी शपथ

नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बता दें कि उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले सीएम बने हैं। उमर अब्दुल्ला ने 5 मंत्रियों के साथ शपथ ली। जिसमें कश्मीर संभाग से तीन और कश्मीर घाटी से दो विधायकों को मंत्री बनाया गया। वहीं सुरिंदर चौधरी को जम्मू-कश्मीर को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है।


बता दें कि जम्मू-कश्मीर की नई सरकार में नेशनल कॉन्फ्रेंस की सहयोगी पार्टी कांग्रेस शामिल नहीं हुई। कांग्रेस ने उमर सरकार को बाहर से समर्थन देने का एलान किया। जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव कराए गए थे। विधानसभा चुनाव में नेकां और कांग्रेस के गठबंधन को बहुमत मिला था।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत