दि सीएमएस में डांडिया व भजन संध्या सम्पन्न, समीर सिंह रहे मुख्य अतिथि

               (विशाल मोदी)

बस्ती (उ. प्र.)। दी सिटी मांटेसरी स्कूल शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर कल हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डांडिया नाइट एवं भजन संध्या का कार्यक्रम बड़े ही भव्यता के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समीर सिंह के साथ जिला अध्यक्ष भाजपा विवेकानंद मिश्र विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे, प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी, कोऑर्डिनेटर संध्या त्रिपाठी, सुषमा श्रीवास्तव, एवं सूरज श्रीवास्तव ने मां दुर्गा के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। 

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर समीर सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम करने से बच्चों के अंदर संस्कृत भावना जहां उत्पन्न होती है वही संस्कार भी जन्म लेता है सनातन प्रक्रिया को आगे बढ़ते हुए हम सबको ईश्वर के प्रति आस्था में विश्वास रखना चाहिए। सीएमएस विद्यालय को बधाई देना चाहता हूं कि ऐसे कार्यक्रम कर जहां एक तरफ बच्चों का अभिभावकों को जोड़ने का प्रयास किया है वहीं विद्यालय भवन को मंदिर स्वरूप देकर मां के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई है माता रानी विद्यालय को सदैव आगे बढ़ते रहे।
कार्यक्रम में 51 कन्याओं का कन्या पूजन कर विद्यालय प्रबंधन ने कन्याओं के पैर धोए एवं उनके चरणों का मां दुर्गा स्वरूप के रूप में आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में भव्य रूप से महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें सभी के हाथों में आरती थी और नवरात्रि के अवसर पर सभी ने महा आरती होने से विद्यालय में विहंगम दृश्य दिख रहा था। महा आरती में संत कबीर नगर जिले के प्रभारी भाजपा अजय सिंह गौतम,  राजेश मिश्र, सी ए अजीत चौधरी, सामाजिक सेवा संस्था के संस्थापक अश्वनी श्रीवास्तव, राजेश अग्रवाल, कौशलेंद्र पाण्डेय,  राघवेंद्र प्रताप सिंह, मनमोहन श्रीवास्तव उर्फ़ काजू, अभिनव उपाध्याय, ब्लॉक प्रमुख साऊंघाट अभिषेक कुमार, अखंड सिंह, रामानंद उर्फ नन्हें भइया, अभिषेक सिंह, अमृत कुमार वर्मा उर्फ डब्लू वर्मा, रत्नाकर श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव देव सहित सैकड़ो लोगों ने आरती किया।
सर्व प्रथम गणेश वंदना विद्यालय की कक्षा 10 की छात्रा हर्षिता मिश्रा के द्वारा प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात आए हुए सभी अतिथियों अभिभावकों माताओ एवं बहनों का विद्यालय परिवार की तरफ से विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे ने सभी का स्वागत एवं अभिवादन चुनरी ओढ़ाकर किया। कक्षा 9 की छात्राओं के द्वारा अच्युतम केशवम गीत विद्यालय की छात्र अंशिका, अर्चित, अंजिका, हर्षिता, रिया, अजीता एवं आराध्या ने प्रस्तुत किया। कक्षा 5 और 6 की छात्राओं के द्वारा डांडिया नृत्य धोलादा और चोगड़ा तारा गीत पर डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा 3 और 4 की छात्राओं ने कमरिया जीत पर डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात कक्षा तीन की छात्राओं ने एक भजन प्रस्तुत किया। भाग लेने वाले छात्रों में अनमोल, आयुष पाण्डेय, दिव्यांश गुप्ता, प्रवेश पाण्डेय आदि बच्चों ने भाग लिया।
विद्यालय की वाल्टरगंज शाखा के बच्चों के द्वारा डांस प्रस्तुत किया गया। ढोल बाजे ढोल, चोगड़ा तारा जीत पर अपना नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा 7 की छात्राओं द्वारा डांडिया नृत्य डाकला और नगाड़ा सॉन्ग ढोल बाजे ढोल बाजे गीत पर डांडिया नृत्य एवं छोड़ तारा डांडिया गीत पर विद्यालय के अभिभावकों के द्वारा नृत्य किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में केसरिया रंग डांडिया कार्यक्रम विद्यालय की अध्यापिकाओं एवं अभिभावकों की सामूहिक नृत्य के साथ  प्रस्तुत किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे जी ने अपने उद्बोधन में कहा विद्यालय मां भगवती की कृपा एवं अभिभावकों की आशीर्वाद से विद्यालय आज तीसरे वर्ष डांडिया नृत्य एवं भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। आप सभी के आशीर्वाद से आज का कार्यक्रम भव्य रूप ले चुका है। आगे भी यही आशा है की मां जगदंबा के आशीर्वाद से विद्यालय परिवार हर वर्ष इस कार्यक्रम को आयोजित करता रहेगा। आए हुए सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं माता बहनों का बहुत-बहुत धन्यवाद। आप आज के कार्यक्रम में आए और आज की भजन संध्या एवं डांडिया कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान किया।
कक्षा 10 की छात्राओं हर्षिता और अंशिका के द्वारा ड्यूट सॉन्ग मन लेके आए माता रानी के भवन गीत प्रस्तुत किया। कक्षा 8 और 9 के छात्रों ने उड़ी-उड़ी जाए गीत पर अपना नृत्य प्रस्तुत किया। सोलो सॉन्ग में हर्षिता मिश्रा ने प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी गीत प्रस्तुत किया। आए हुए सभी आगंतुको ने बच्ची के इस गीत को काफी सराहा। सोलो सॉन्ग में विद्यालय की छात्रा अनु दुबे ने भोर भई दिन गीत प्रस्तुत किया।
डांडिया के कार्यक्रम में पिछले 15 दिनों से विद्यालय के डांस अध्यापक राज श्रीवास्तव के अथक परिश्रम के द्वारा डांडिया नृत्य का प्रशिक्षण बच्चों की माताओ ने विद्यालय के अध्यापिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया और कार्यक्रम में प्रतिभा किया उन सभी बच्चों की माताओ को विद्यालय परिवार की तरफ से सर्टिफिकेट मोमेंटम एवं चुनरी ओढ़ाकर उनका स्वागत किया गया मां की आशीर्वाद से एक लकी ड्रा का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ जिसमें प्रथम पुरस्कार मिक्सी द्वितीय पुरस्कार हैंड ब्लेंडर तृतीय पुरस्कार डिनर सेट एवं सांत्वना पुरस्कार कैशरोल लकी ड्रा कराकर बच्चों एवं माताओ के बीच प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार सात सांत्वना पुरस्कार विजेताओं को वितरित किया गया अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी ने आए हुए सभी अतिथियों अभिभावकों छात्राओं की माता का अभिवादन किया एवं सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और आज के डांडिया नाइट एवं भजन संध्या के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।
अंत में मां जगदंबा की आरती आए हुए अतिथियों, अभिभावकों, छात्र - छात्राओं और विद्यालय परिवार के सभी अध्यापक गण, अध्यापकों में संध्या त्रिपाठी, श्री राम यादव, सूरज श्रीवास्तव, सुषमा श्रीवास्तव, विमला सिंह, स्मिता अस्थाना, शशि कला सिंह, दानिश रजा, संतोष पाण्डेय, अंजू सिंह, सोनाक्षी गुप्ता, अखिलेश कुमार अग्रहरी, शिव शंकर श्रीवास्तव, धर्मेंद्र त्रिपाठी, हिमांशी पाण्डेय, शिखा सिंह, कुमार आनंद, दिशा साहू, आकृति उपाध्याय, स्वप्निल कनौजिया, रोली गुप्ता, रिया अस्थाना, मृणाल मणि त्रिपाठी, कृतिका मिश्रा, सविता त्रिपाठी, निशा पाण्डेय, साक्षी श्रीवास्तव, शीतल पाण्डेय, शिवा सिंह, ऋषभ श्रीवास्तव एवं सुनील मोदनवाल आदि ने मां की आरती की एवं सभी ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

       ➖   ➖   ➖   ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लाग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित