रूँधावती पाण्डेय स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न
(मनीष श्रीवास्तव 'अंकुर') बस्ती (उ. प्र.)। शब्दविद्या सेवा संस्थान और लीड यू फाउंडेशन के तत्वावधान में स्वर्गीय श्रीमती रूँधावती पाण्डेय स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता विभिन्न विद्यालयों में सफलता पूर्वक संपन्न हुई। यह प्रतियोगिता पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर आधारित थी, जिसमें बच्चों ने अपनी कला के माध्यम से पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज में प्रधानाचार्या संधिला चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजित प्रतियोगिता में अलीशा ने प्रथम, आंशिका मोदी ने द्वितीय और मुस्कान पटवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्री कृष्ण पाण्डेय इण्टर कॉलेज में प्रधानाचार्य योगेश शुक्ल के मार्गदर्शन में आयोजित प्रतियोगिता में निधि राव ने प्रथम, अंकित गुप्ता ने द्वितीय और शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्रीमती कृष्ण कुमारी गर्ल्स इण्टर कॉलेज में प्रधानाचार्या डॉ. सुरभि सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित प्रतियोगिता में शालू ने प्रथम, रुख़सार ने द्वितीय और प्रगति पाण्डेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को नेशनल एसोसिएश...