बस्ती में घर घर बुलडोजर चलवा कर कब्जा कर रहा दबंग
(नीतू सिंह)
बस्ती। जिले के गौर थाना क्षेत्र में आमा टिनिच निवासिनी माया देवी पत्नी राजेन्द्र गुप्ता के घर पर बुलडोजर चलवा कर कब्जा कर लिया गया। दबंग उसका घर ढहा कर अपना घर बना रहे हैं। थाना पुलिस में कोई सुनवाई नहीं हो रही है। माया ने अपर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर दबंगों को हटाने और पीड़ित परिवार के जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई है।
पीड़ित माया देवी पत्नी राजेन्द्र गुप्ता ने एडीएम को दिये दरख्वास्त में कहा है कि उसके पति तीन भाई हैं। सबसे बड़े भाई राम गोविन्द और दुखीराम दूसरे भाई हैं। माया के पति राजेन्द्र तीसरे भाई हैं। गांव के ही कृष्ण गोपाल ने दो बड़े भाईयों राम गोविन्द और दुखीराम का हिस्सा खरीदा है। मेरा है। मेरे हिस्से में भी कृष्ण गोपाल ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया और कब्जा कर मेरे हिस्से में अपना घर बनवा रहे हैं।
माया ने बताया कि थाने पर कोई सुनवाई नहीं हुई। थाने की मिलीभगत से मुझे बेझखल कर सड़क पर लाने का काम दबंगों द्वारा किया जा रहा है। एडीएम ने हाईकोर्ट के पुराने आदेश का अनुपालन कराने का निर्देश एसएचओ को दिया है।