लखनऊ - आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसे में 4 डॉक्टरों सहित 5 की मौत

               (विशाल मोदी)

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक घायल हैं। कार बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ से आ रही ट्रक से टकरा गई। हादसे में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के चार डॉक्टरों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तड़के करीब साढ़े तीन बजे किलोमीटर संख्या 196 के पास हादसा हुआ। हादसे में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के चार डॉक्टरों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का शिकार हुए सभी लोग लखनऊ से शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। 

  शादी समारोह से लौट रहे थे सभी 

सुबह 3:43 पर कंट्रोल रुम से सूचना मिली कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 196 पर हादसा हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्कार्पियो आगरा जा रही थी, नींद आने के कारण कार डिवाइडर तोड़ कर आगरा से लखनऊ जाने वाली दिशा में पहुंच गई। इसके बाद आगरा की तरफ से आ रहे ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में अनिरुद्ध वर्मा पुत्र पवन कुमार वर्मा निवासी राधा विहार एक्सटेंशन कमला नगर आगरा समेत पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल है। घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है। मरने वालों में 4 लोग डॉक्टर थे और सैफई मेडिकल कॉलेज में पीजी कर रहे थे। एक मृतक लिपिक है। मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ.दिलीप सिंह ने बताया कि सभी के परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि ट्रक चालक मौके से भाग गया है। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि तिर्वा पुलिस को हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं।

            मृतकों की पहचान

1. अनिरुद्ध वर्मा (29) पुत्र पवन कुमार वर्मा निवासी राधा विहार एक्सटेंशन, कमला नगर आगरा

2.संतोष कुमार मौर्य पुत्र जीत नारायण मौर्य निवासी राजपुरा भाग-3 भदोही संत रविदास नगर

3.अरुण कुमार पुत्र अंगद लाल निवासी तेरा मल्लू मोचीपुर, कन्नौज 

4. नरदेव पुत्र राम लखन गंगवार निवासी बायपास रोड नजदीक श्याम चरण स्कूल नवाबगंज बरेली

5- राकेश कुमार, लिपिक

जयवीर सिंह पुत्र करण सिंह निवासी बुद्ध विहार मुरादाबाद गंभीर घायल है। सैफई में उनका इलाज चल रहा है।

इस दिल दहला देने वाले भीषण हादसे के तीन प्रमुख कारण सामने आए हैं - नशा, नींद और रफ्तार...। पुलिस और यूपीडा की प्रारंभिक जांच में ये तीनों ही कारण निकलकर सामने आए हैं। साथी डॉक्टर के भाई की शादी से लौट रहेे सैफई मेडिकल कॉलेज के पीजी डॉक्टरों ने बीयर भी पी रखी थी। स्कार्पियो में एक खाली कैन भी मिली है। दूसरा कारण सुबह के समय नींद आना है। झपकी लगते ही पांच जिंदगियां काल के गाल में समा गईं। एक जिंदगी - मौत से संघर्ष कर रहा है। तीसरा कार की रफ्तार भी 130 किमी प्रतिघंटा थी, जो एक्सप्रेसवे के मानक से अधिक थी। पुलिस इन्हीं बिंदुओं पर जांच कर रही है।

आगरा - लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आए दिन हादसे होते हैं। डिवाइडर पर चढ़कर स्कार्पियो अनियंत्रित हुई और डिवाइडर की जाली को तोड़कर दूसरी लेन पर चली गई। इसके बाद सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की स्कार्पियो चिपक गई। रात में ही यूपीडा की रेस्क्यू टीम ने कार व ट्रक को हटवाया। इसके बाद यूपीडा के नोडल अधिकारी राजेश पांडेय ने हादसे की जांच के आदेश मुख्य सुरक्षा अधिकारी को दिए, तो वहीं एसपी ने भी तिर्वा कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह को जांच सौंपी। रिपोर्ट डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने भी तलब की है। इस हादसे में ट्रक चालक की गलती नहीं दिखाई दे रही है। वह अपनी लेन पर सही दिशा में जा रहा था। यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि हादसे के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है, जल्द ही रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी।

हादसे में मरने वालों की प्रोफाइल

1 - डॉ. अनिरुद्ध वर्मा - उम्र 29 वर्ष

पिता का नाम - डॉ. पवन कुमार वर्मा

पता - ए-5 राधा विहार एक्सटेंशन, कमला नगर, आगरा

कक्षा - पीजी-बायोकेमिस्ट्री

2 - डॉ. अरुण कुमार - उम्र 33 वर्ष

पिता का नाम - अंगद लाल दोहरे

पता - ग्राम मोचीपुर, पोस्ट तेरामल्लू, कोतवाली सदर कन्नौज

कक्षा - पीजी-बायोकेमिस्ट्री

3 - डॉ. नरदेव सिंह - उम्र 32 वर्ष

पिता का नाम - रामलखन गंगवार

पता -बाईपास रोड, श्यामाचरण स्कूल के पास, नवाबगंज, बरेली

कक्षा - पीजी-बायोकेमिस्ट्री

4 - राकेश कुमार - उम्र 38 वर्ष

पिता का नाम - कलुआ सिंह

पता - ग्राम जीवनपुर थाना कोतवाली देहात, जनपद बिजनौर

पद - जूनियर स्टोर ऑफिसर

5 - संतोष कुमार मौर्य - उम्र 35 वर्ष

पिता का नाम - जीत नारायण

पता - राजपुरा भाग-तीन, भदोही, संत रविदास नगर

पद - सीनियर टेक्निकल ऑफिसर

      ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लाग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत